CTET July 2024 Application Form: केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) जुलाई 2024 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 7 मार्च 2024 से शुरू हो चुकी है। आवेदन फॉर्म भरने की आखिरी तारीख 2 अप्रैल 2024 है। परीक्षा 7 जुलाई 2024 को होगी। अगर आप किसी सरकारी विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय के साथ-साथ निजी स्कूल में बतौर शिक्षक नौकरी करना चाहती हैं तो इसके लिए आपको सीटीईटी परीक्षा पास करना जरूरी हो सकता है।
सीटीईटी जुलाई 2024 के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर उपलब्ध हैं। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करके अपनी मनपसंद नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको सीटीईटी सर्टिफिकेट की वैलिडिटी की जानकारी भी होनी चाहिए।
CTET (केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा) का सर्टिफिकेट अब लाइफटाइम वैलिड होता है। पहले, इसकी वैलिडिटी केवल 7 साल तक होती थी, लेकिन अब यह सर्वोत्तम तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण में पूर्णता को बढ़ावा देने के लिए सीबीएसई द्वारा लाइफटाइम वैलिड किया गया है।
इसलिए, जो भी उम्मीदवार CTET परीक्षा में पास होता है, उसे इस सर्टिफिकेट की वैलिडिटी की चिंता करने की जरूरत नहीं होती है। यह सर्टिफिकेट उन्हें अपने पूरे करियर के दौरान शिक्षक के तौर पर में काम करने के लिए प्रमाणित करता है, चाहे वह सरकारी विद्यालय हो या निजी विद्यालय।
लेकिन, सरकार अपने हिसाब से इसमें बदलाव भी कर सकती है। इसलिए, उम्मीदवार को नए सूचनाओं के लिए CTET की आधिकारिक वेबसाइट ctet.nic.in पर निरंतर ध्यान देना चाहिए।
आवेदन शुल्क जमा करने की आखिरी तारीख भी 2 अप्रैल है। आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को फोटो पहचान पत्र की स्कैन की हुई कॉपी, एक हालिया फोटो और हस्ताक्षर अपलोड करने होंगे आवेदन पत्र को जमा करने के लिए सीटीईटी आवेदन शुल्क का भुगतान करना जरूरी है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे अपडेट के लिए नियमित तौर पर आधिकारिक वेबसाइट चेक करते रहें।
सीटीईटी 2024 रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर अपलोड कर दी जाती है। सीटीईटी जुलाई 2024 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार नीचे लिखे स्टेप्स के अनुसार अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: Free Online Courses: फ्री में करें ये कोर्स, विदेश जाने में भी मिलेगी मदद
CTET जुलाई 2024 परीक्षा 7 जुलाई 2024 को आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा पूरे देश के 136 शहरों में 20 भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें: UP B.Ed 2024: टीचर बनने का सपना करना चाहती हैं पूरा, तो ऑनलाइन ऐसे भरें यूपी बीएड फॉर्म
एक पेपर के लिए सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी को 1000 रुपये देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और फिजिकल हैंडीकैप को 500 रुपये जमा करना है। इसके अलावा प्राइमरी और जूनियर दोनों सेक्शन के लिए आवेदन शुल्क, सामान्य वर्ग, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 1200 रुपये देना होगा। वहीं, एससी, एसटी और फिजिकल हैंडीकैप वर्ग को 600 रुपये शुल्क जमा करना होगा। परीक्षा शुल्क का भुगतान डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या ई चालान के माध्यम से कर सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
Image credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।