Google Drive पर नहीं आता फोटो अपलोड करना? यहां है एक-एक स्टेप की पूरी जानकारी

Google Drive Using Tips: गूगल ड्राइव पर डेटा का बैकअप लेने के कई फायदे हैं। फोटो-वीडियो या किसी भी तरह का डेटा गूगल ड्राइव पर अपलोड होने पर ये फाइल हमेशा के लिए सेफ हो जाती है। तो चलिए आज हम आपको गूगल ड्राइव पर डेटा अपलोड करने के प्रोसेस को बताते हैं।
image

टेक्नोलॉजी के इस बढ़ते दौर में, फोन का इस्तेमाल जितनी तेजी से बढ़ रहा है, उतना ही लोगों को स्टोरेज की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। अब जाहिर सी बात है लोग घूमने जाएंगे तो फोटो-वीडियो तो शूट करेंगे ही। ऐसे में, सारा लोड फोन की स्टोरेज पर आ जाता है और इशू बड़ने लगता है। कैमरा फ्रेंडली लोगों को ये परेशानी ज्यादा देखने को मिलती है। हालांकि, इससे बचने और समस्या से छुटकारा पाने का एक विकल्प भी आपके पास होता है। वह है- अपना डेटा गूगल ड्राइव पर अपलोड करना। अगर आप फोन की गैलरी में मौजूद महत्वपूर्ण फोटो और वीडियो को गूगल ड्राइव में अपलोड कर देंगे, तो इससे आपके डिवाइस में स्टोरेज भी क्लीयर रहेगा और डेटा हमेशा के लिए सेफ भी हो जाता है। ये डेटा आपका फोन खो भी जाएगा तो भी सेफ रहेगा, क्योंकि यह इमेल आईडी पर सेव होता है। ऐसे में, अगर आपको गूगल ड्राइव पर फोटो-वीडियो अपलोड करना नहीं आता है, तो चलिए अब हम आपको इसका पूरा प्रोसेस बताते हैं।

डेस्कटॉप में कैसे करें गूगल ड्राइव पर फाइल और फोल्डर अपलोड?

google drive image

  • कंप्यूटर में drive.google.com पर जाकर डेटा अपलोड कर सकते हैं। इसके अलावा, आप डेस्कटॉप से फाइल भी अपलोड कर सकते हैं। अगर आप चाहें तो पर्सनल या शेयर किए गए फोल्डर्स में फाइल अपलोड कर सकते हैं।
  • drive.google.com की वेबसाइट पर जाकर ऊपर लेफ्ट कॉर्नर पर न्यू का ऑप्शन शो होगा, उसपर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको फाइल अपलोड या फोल्डर अपलोड के विकल्प पर जाना है।
  • अब जो भी फाइल या फोल्डर अपलोड करना चाहते हैं, उसे सलेक्ट करें और फाइल को गूगल ड्राइव में फाइल के रिवीजन में अपलोड कर दें। आप चाहें तो उस फोल्डर का नाम भी बदल सकते हैं।

एंड्रॉयड में ऐसे करें ड्राइव पर डेटा अपलोड

google drive

  • सबसे पहले अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन में गूगल डिस्क ऐप्लिकेशन ओपन करें।
  • यहां पर आपको एक ऐड का ऑप्शन दिखेगा, उसपर क्लिक करना है।
  • अब अपलोड के ऑप्शन पर जाएं।
  • इसके बाद वो फाइल सलेक्ट करें, जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।
  • अपलोड की फाइल्स आपको माई ड्राइव के ऑप्शन में शो होगी।
  • ये फाइल्स आपको तब तक शो होती रहेंगी जब तक की आप इन्हें मूव नहीं करते।

इसे भी पढ़ें-Smartphone Charging: कभी सोचा है फोन देर से चार्ज होने के क्या हो सकते हैं कारण?

iPhone या iPad पर गूगल ड्राइव का इस्तेमाल

iPhone या iPad पर गूगल ड्राइव में फोटो, वीडियो और फाइल अपलोड करने के लिए आपको बहुत ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं है। बस अपने डिवाइस में गूगल ड्राइव ओपन करें। ऐड के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद, अपलोड पर जाएं और वो फाइल सलेक्ट करें जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं। अगर फोटो या वीडियो अपलोड करना चाहते हैं तो, फोटो और वीडियो के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद अपलोड के विकल्प पर क्लिक कर दें। बस इतना करते ही आपकी फाइल गूगल ड्राइव में सेव होने लगेगी।

इसे भी पढ़ें-गूगल प्ले स्टोर पर ऐप्स डाउनलोड करते समय आ रही है स्टोरेज फुल की दिक्कत, तो सेटिंग में करें ये बदलाव


इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Herzindagi


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP