घर कैसे चलाना है और पैसों का सही इस्तेमाल कैसे करना है इसकी जानकारी सिर्फ हाउसवाइफ्स के पास होती है। भले ही देश का बजट कैसा भी हो, घर का बजट बनाने की जिम्मेदारी हमेशा एक महिला के पास होती है। कहां खर्च करना है और कैसे अपने खर्च किए पैसे को बचाना है इसके बारे में भी वो अच्छे से बता देंगी, लेकिन अधिकतर हाउसवाइफ्स अपने पैसे को सिर्फ घर के बटुए तक ही रखती हैं। इससे पैसा बचता तो है, लेकिन पैसा बढ़ता बिल्कुल नहीं है।
पैसा बढ़ाने के लिए एक होममेकर के तौर पर आपके पास घर के कामों को संभालने के साथ-साथ उसे निवेश करने की जिम्मेदारी भी है। आप भले ही ऐसा समझें कि आपको कुछ नहीं पता, लेकिन हर गृहणी अपनी फाइनेंशियल इंडिपेंडेंस के लिए कुछ ना कुछ कर ही सकती है।
घरेलू महिलाओं के लिए स्मार्ट फाइनेंस टिप्स जरूरी होती हैं। ऐसे में हमने कैशकरो की फाउंडर स्वाति भार्गव से बात की और पर्सनल फाइनेंस के बारे में और जानने की कोशिश की।
स्वाति ने पैसे बचाने और उन्हें सही तरह से निवेश करने के कुछ टिप्स हमें बताए।
इसे जरूर पढ़ें- Investment Tips: जानिए वो 4 काम जो हर युवा को अपनी पहली सैलरी के साथ ही शुरू कर देने चाहिए
पैसे बचाने के टिप्स
हाउसवाइफ्स के लिए पैसे बचाने की कला थोड़ी पेचीदा इसलिए होती है क्योंकि उन्हें घर के खर्च में से ही पैसे बचाने होते हैं। ऐसे में आपको शुरुआत में अपने खर्चों पर नियंत्रण रखने की जरूरत है। एक पेपर पर अपने एक्सपेंस लिखें और देखने की कोशिश करें कि आप ज्यादा कहां खर्च कर रही हैं। मोबाइल की जगह यह पेपर पर करें क्योंकि इससे साफ तौर पर यह समझ आता है कि असल में हो क्या रहा है।
डिस्काउंट और डील्स का लाभ उठाएं
आप भले ही इन डील्स के बारे में सोशल मीडिया पर देखें या फिर न्यूजपेपर में पढ़ें, लेकिन आप इनका इस्तेमाल जरूर कर सकती हैं। खरीदारी करते समय कैशबैक ऑफर्स और उनका उपयोग आपकी छोटी से छोटी चीज को भी फायदेमंद बना सकता है। आपके पास वाली परचून की दुकान हो या फिर किसी ऑनलाइन शॉपिंग की सेल, आपको सभी से मदद मिल सकती है।
सेविंग्स को दें प्राथमिकता
आपको यह समझना होगा कि आपकी सेविंग्स सिर्फ जरूरत पड़ने पर ही काम नहीं आएंगी, बल्कि उनकी वजह से आपकी बहुत सारी चीजें पूरी हो सकती हैं। आपकी सेविंग्स आपके लिए कमाई का एक जरिया भी बन सकती हैं इसलिए सेविंग्स को प्राथमिकता दें। आप महीने के बजट में से सेविंग्स का एक हिस्सा अलग रख लें।
हाउसवाइफ्स के लिए निवेश के सही तरीके
बचत के बाद आती है बारी निवेश की। होममेकर्स के लिए सही जगह निवेश करना जरूरी है जहां संपत्ती बढ़े भी और रिस्क भी कम हो। ऐसे में कुछ ट्रेडिशनल ऑप्शन देखे जा सकते हैं जैसे-
पब्लिक प्रोविडेंट फंड:
पीपीएफ हमारे माता-पिता के जमाने से चला आ रहा है और यह कम रिस्क में पैसों को सुरक्षित रखने का एक अच्छा तरीका है। इसमें अधिकतम डिपॉजिट एक साल में 12 बार किए जा सकते हैं।
पीपीएफ में अकाउंट चलाए रखने के मिनिमम 500 रुपये की जरूरत होती है इसलिए आप इस अकाउंट में धीरे-धीरे कर अपना पैसा कमा कर सकती हैं। 7.1% इंटरेस्ट रेट के साथ होममेकर्स के लिए यह एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- अपनी पहली सैलरी मिलने पर करें ये 3 जरूरी काम
म्यूचुअल फंड या एसआईपी:
म्यूचुअल फंड में निवेश करने से अगर डर लगता है, तो आप एसआईपी ले सकती हैं। इसमें किसी फोन एप के जरिए भी निवेश किया जा सकता है। छोटी-छोटी जमाराशियों का अच्छा रिटर्न इसमें मिल सकता है। आपको शायद पता ना हो, लेकिन 100 रुपये से भी निवेश की शुरुआत इसमें की जा सकती है।
नेशनल पेंशन स्कीम:
अगर आपके पास कुल 2000 रुपये तक की राशि जमा हो गई है, तो पोस्ट ऑफिस की नेशनल पेंशन स्कीम में भी जमा किया जा सकता है। इसमें हर साल 9% तक का रिटर्न मिल सकता है। इसमें लागत कम होने पर भी सही रिटर्न मिल सकता है।
नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट:
कॉमन एफडी के मुकाबले इसमें ज्यादा इंटरेस्ट रेट मिलता है। इसलिए आप नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट का ऑप्शन भी चुन सकती हैं। यह पोस्ट ऑफिस की स्कीम है जिसमें आपको ज्यादा फायदा मिलता है।
आमतौर पर एफडी या सेविंग्स अकाउंट में पैसा रखने की कोशिश की जाती है, लेकिन इससे पैसा बढ़ता नहीं है। इसलिए अगर आपको पैसा बढ़ाना हो, तो आप निवेश शुरू करें।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों