What is proof of financial support for Canada study permit: हायर एजुकेशन के लिए बहुत से स्टूडेंट्स विदेशों में पढ़ने का सपना देखते हैं। ऐसे कई पॉपुलर देश हैं, जहां स्टूडेंट्स पढ़ने का सपना देखते हैं। इन टॉप देशों की लिस्ट में कनाडा का भी नाम शामिल है। सरकारी आंकड़े कहते हैं कि भारतीय छात्र दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले कनाडा में पढ़ने के लिए ज्यादा जाते हैं। हर साल कनाडा में करीब 4 लाख से ज्यादा बच्चे भारत से पढ़ने जाते हैं। हालांकि, यहां एडमिशन लेना इतना आसान नहीं है। कनाडा की सरकार भारतीय छात्रों को तभी स्टडी परमिट देती है, जब वे साबित कर दें कि उनके पास अपनी पढ़ाई का पूरा खर्च उठाने के लिए पर्याप्त धन है।
इसी कारण छात्रों को पहले ही यह सुनिश्चित करना होता है कि उनके पास पढ़ाई के लिए पूरे पैसे हैं। साथ ही इन पैसों का सबूत भी देना पड़ता है। IRCC के मुताबिक, साल 2023 और 2024 में 40% स्टडी परमिट एप्लीकेशन इसलिए खारिज किए गए क्योंकि आवेदक फाइनेंशियल सपोर्ट (पढ़ने के लिए पर्याप्त पैसा होना) का सबूत ही नहीं दे पाए। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि किस डॉक्यूमेंट से आपका फाइनेंशियल सपोर्ट साबित हो सकता है। आइए जानें...
कनाडा में पढ़ाई करने के लिए कितने पैसे लगेंगे?
कनाडाई सरकार फाइनेंशियल सपोर्ट का सबूत मांगती है। इसके बाद, ही किसी छात्र को स्टडी परमिट देती है। फाइनेंशियल सपोर्ट का सबूत मांगने का कारण है कि कनाडा में पढ़ाई बहुत महंगी है। इन सबूतों से सरकार को पता लग पाता है कि छात्र के पास ट्यूशन फीस और रहने-खाने के लिए पैसे हैं भी या नहीं। भले ही उसके पास कोर्स के लिए पैसे ना हो, लेकिन उसके पास 1 साल के खर्च का पैसा होना ही चाहिए। वर्तमान समय में कनाडा का स्टडी परमिट पाने के लिए आपके पास 20,635 कनाडाई डॉलर (लगभग 12.72 लाख रुपये) की सेविंग्स का फाइनेंशियल सपोर्ट सबूत होना चाहिए।
फाइनेंशियल सपोर्ट साबित करने वाले डॉक्यूमेंट्स
कनाडा में पढ़ाई करने के लिए आप 8 डॉक्यूमेंट्स वीजा अधिकारी को दिखाकर स्टडी परमिट हासिल कर सकते हैं। इनके जरिए साबित हो सकता है कि आपके पास कनाडा में पढ़ने के लिए पूरा पैसा है।
- आपके पास किसी भी कनाडाई बैंक से गारंटीड इंवेस्टमेंट सर्टिफिकेट (GIC) होना चाहिए।
- छात्र के पास कनाडा के बैंक अकाउंट होना चाहिए। उसमें पैसे होने चाहिए और उसका प्रूफ भी।
- आखिरी चार महीनों के बैंक स्टेटमेंट भी होना चाहिए। इससे आपकी आर्थिक हालत का अंदाजा लगा जा सकता है।
- मान्यता प्राप्त वित्तीय संस्थान से आपको स्टूडेंट या एजुकेशन लोन लेना होगा।
- छात्र के पास बैंक ड्राफ्ट होना चाहिए, जिसको कनाडाई डॉलर में बदला जा सके।
- ट्यूशन और हाउसिंग फीस पेमेंट के प्रूफ्स होने चाहिए।
- छात्र के पास फाइनेंशियल स्पॉन्सर या किसी educational institution से फाइनेंशल सपोर्ट का लेटर होना चाहिए।
- इसके अलावा, आप किसी भी कनाडाई संस्थान या सरकारी प्रोग्राम से स्कॉलरशिप या फंडिंग का प्रूफ भी दिखा सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: Her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों