Free Online Resume Maker: अगर आप नौकरी की तलाश में हैं, तो आपके लिए रिज्यूम की जरूरत पड़ने वाली है, क्योंकि आपका रिज्यूम ही है, जो आपको किसी कंपनी के लिए इंट्रैक्शन में मदद कर सकती है। आजकल नौकरी पाने के लिए एक अच्छा रिज्यूम बहुत जरूरी होता है। लेकिन एक अच्छा रिज्यूम बनाने में बहुत समय और मेहनत लगती है। अगर आपके पास रिज्यूम बनाने का समय नहीं है या फिर आप रिज्यूम बनाना नहीं जानते हैं, तो आप किसी Free Online Resume Maker की मदद से अच्छा रिज्यूम घर बैठे ही बना सकते हैं। साथ ही आप कम टाइम में इस टेक्निक से अपने साथ साथ अपने दोस्तों का भी रिज्यूम बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जॉब पाना होगा आसान इन ऐप्स से बनाएं अपना रिज्यूम
क्या होता है Online Resume Maker
Online Resume Maker एक ऐसा तकनीक होता है, जो आपको बिना पैसे खर्च किए अपना रिज्यूम बनाने में मदद करता है। इनमें से कई टूल्स में आपको अलग-अलग टेम्प्लेट मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरतों के मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं। रिज्यूम बनाना कभी इतना आसान नहीं होता, जितना हम समझते हैं, रिज्यूम ट्रिक https://resumetrick.com/ के साथ, अब आपको अपने रिज्यूम फॉर्मेट या जरूरत के हिस्सों को छोड़ने के बारे में चिंता नहीं करनी पड़ेगी। रिज्यूम बिल्डर लगातार लेआउट बनाए रखता है और लेखन सुझाव की सुविधा देता है।
रिज्यूम ट्रिक वेबसाइट पर फ्री में बना सकते हैं अपना रिज्यूम
सीवी बनाने, बायोडाटा लिखने और कवर लेटर तैयार करने के लिए आप ऑनलाइन निःशुल्क सेवा का लाभ उठा सकते हैं।
टेम्पलेट्स कस्टमाइज कर सकते हैं
अपनी रिज्यूम में खास योग्यताएं दिखाने के लिए प्रोफेशनल रिज्यूम टेम्पलेट्स का लाभ उठा सकते हैं।
ऑनलाइन सीवी बिल्डर
किसी भी डिवाइस पर अपना बायोडाटा और कवर लेटर ऑनलाइन बनाने के साथ साथ मैनेज भी कर सकते हैं।
अपना रिज्यूम फ्री में शेयर करें
अपना बायोडाटा पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड करें और इसे संभावित इम्प्लॉयर के साथ तुरंत शेयर कर सकते हैं।
ए आई टूल की ले सकते हैं मदद
ए आई की मदद से ऑटोमेटिक Summary जनरेट कर सकते हैं, जिससे आपका काफी समय बच सकता है, साथ ही आपके पोस्ट के हिसाब से ए आई सभी कॉलम को भर देगा।
तेजी के साथ साथ इस्तेमाल करने में आसान
अपने वेब ब्राउजर से जल्दी और आसानी से एक रिज्यूम बना सकते हैं। इसके बाद 15 से अधिक प्रकार के बायोडाटा टेम्पलेट में से कोई एक बायोडाटा टेम्पलेट चुन सकते हैं।
कुछ पसंदीदा Free Online Resume Maker
- Resumetrick.com
- Canva
- Visme
- Wordr
- Zety
- Resume.com

Online Resume Maker का इस्तेमाल करना बहुत आसान हो सकता है। इसके लिए आपको बस इन नियमों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले तो किसी Online Resume Maker की वेबसाइट पर जाएं।
- अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड दर्ज करें।
- अपनी पर्सनल डिटेल, एजुकेशन, अनुभव और कौशल दर्ज कर सकते हैं।
- अपने रिज्यूम के लिए कोई एक टेम्पलेट चुनें और इसे एडिट कर लें।
- अब आप अपना रिज्यूम डाउनलोड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें: जीवन में चाहिए सफलता तो साल के इन महीनों में ढूंढे जॉब
Free Online Resume Maker के फायदे
आपको इसके लिए कोई चार्ज पे करने की जरूरत नहीं पड़ेगी मुफ्त में ही रिज्यूम बना सकते हैं। साथ ही इसमें अलग-अलग टेम्प्लेट उपलब्ध होते हैं। Resumetrick.com एक अच्छा विकल्प हो सकता है, अगर आपके पास रिज्यूम बनाने का समय या कौशल नहीं है। इन टूल्स की मदद से आप आसानी से और जल्दी से एक अच्छा रिज्यूम बना सकते हैं।
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों