आजकल देश के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की चर्चा काफी हो रही है। हो भी क्यों ना... उनके घर में जल्द ही शहनाई जो बजने वाली है। पिछले काफी दिनों से गुजरात के जाने-माने हीरा कारोबारी की बेटी श्लोका मेहता और मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी के दोस्ती की खबर काफी सुर्खियों में थी।
लेकिन अब इन दोनों का रोका होने के बाद इस खबर की पुष्टि हो गई है और इस साल के अंत में इन दोनों की शादी हो जाएगी। पिछले दिनों आकाश अंबानी ने गोवा स्थित रिजॉर्ट एंड स्पा में अपने बचपन की दोस्त श्लोका मेहता को प्रपोज किया और रिंग पहनाई। फिर जिसके बाद आकाश और श्लोका का परिवार एक साथ डायनिंग टेबल पर दिखाई दिए। इसके बाद दोनों की मीडिया सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी।
हाल ही में दी पार्टी
बीते दिनों आकाश अंबानी और श्लोका मेहता की एंगेजमेंट पार्टी हुई जिसमें पूरे बॉलीवुड ने शिरकत की। यह पार्टी मुकेश अंबानी ने एंटिला में रखी गई थी। जिसमें शाहरुख खान, कटरीना कैफ, ऐश्वर्या राय बच्चन, करण जौहर और किरण राव जैसे बड़े सेलेब्रिटीज ने पार्टी में पहुंचकर आकाश और श्लोका को बधाई दी। लोग कह रहे हैं कि इतनी शानदार पार्टी आज तक नहीं देखी।
लेकिन आपने पार्टीज़ की खबरों के बारे में तो काफी सुना होगा। इसलिए आज हम बात करने वाले हैं श्लोका मेहता से जुड़ी उन रोचक बातों के बारे में जो आपने आज तक नहीं सुना होगा।
120 करोड़ रुपए है श्लोका कमाई
अंबानी खानदान की बहु बनने वाली श्लोका की कमाई जानकर आप हैरान रह जाएंगे। फिनएप की रिपोर्ट के अनुसार श्लोका मेहता की नेट वर्थ 180 लाख अमेरिकी डॉलर लगभग 120 करोड़ रुपए है। साल 2014 में श्लोका ने रोजी ब्ल्यू फाउंडेशन के डायरेक्टर का पद संभाला था जो कि रोली ब्ल्यू ग्रुप का एक भाग है। इसके साथ ही श्लोका केनक्ट फॉर संस्था की सह संस्थापक भी हैं, जो एनजीओ की मदद करती है।
लग्ज़री कारों का है शौक
श्लोका की पसंद भी काफी एक्सपेंसिव है। इन्हें लग्ज़री कारों का शौक है। इन्होंने हाल ही में नई बेंटले खरीदी है, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपए है। इसके अलावा उनके पास मिनी कूपर और मर्सिडीज बेंज जैसी कारें हैं।
धीरूभाई अंबानी इंटरनेशन स्कूल से पढ़ी
श्लोका ने अपनी स्कूलिंग मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से की है। इसके बाद इन्होंने अपनी बैचलर डिग्री यूनाइटेड स्टेट के न्यूजर्सी की Princeton यूनिवर्सिटी से ली। इन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पॉलिटिकल साइंस में पढ़ाई की। इसके अलावा श्लोका के पास कानूनी शिक्षा में मास्टर की डिग्री हासिल की है।
हैं शांत स्वभाव की
श्लोका मेहता काफी शांत स्वभाव की हैं। इन्हें ज्यादा बात करना पंसद नहीं और यह जल्दी किसी से अपनी बात शेयर नहीं करती। ये मीडिया से भी काफी दूरी बनाकर रखती हैं। श्लोका सोशल मीडिया पर भी एक्टिव नहीं रहती हैं।
तो ऐसी हैं अंबानी खानदान की होने वाली बहु। आगे की खबरें जैसे ही मिलती हैं वैसे ही जल्द से लाएंगे।
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों