Government Jobs: सरकारी नौकरी करना बहुत से लोगों का सपना होता है। हालांकि, बहुत बार परिवार की परिस्थिति को देखते हुए बहुत से स्टूडेंट्स अपनी पढ़ाई पूरी नहीं कर पाते हैं। खासतौर पर ग्रेजुएशन बीच में छोड़ने पर नौकरी मिलने में बहुत परेशानी होती है। इसी को देखते हुए हम आपके लिए ऐसी सरकारी नौकरी लेकर आए हैं, जिनके आवेदन के लिए सिर्फ 12वी पास करना जरूरी है।
12वीं के बाद पुलिस बनने के लिए आपकी न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए। बारहवीं पास स्टूडेंट्स के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों में पुलिस कांस्टेबल की जॉब निकालती हैं। इनके लिए आपको फॉर्म भरना होगा। परीक्षा में हिस्ट्री, करेंट अफेयर्स जैसे विषयों से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं। इस परीक्षा को क्लीयर करने के बाद फिजिकल टेस्ट भी क्लियर करना होता है, जिसके बाद आपकी जॉइनिंग होती है।
इसे भी पढ़ेंः HZ Exclusive: 'वातावरण में ढलना नहीं बल्कि उसे बदलना है..' IAS सोनल गोयल ने दिया महिलाओं को ये संदेश
पोस्ट ऑफिस में भी सालभर अलग-अलग पदों पर नौकरियां निकलती हैं। पोस्टल असिस्टेंट, डाक सेवक और ऐसे ही लोअर डिवीजन की जॉब के लिए 12वीं पास स्टूडेंट्स अप्लाई कर सकते हैं। पोस्ट ऑफिस में नौकरी पाने के लिए आप इंडिया पोस्ट जीडीएस रिक्रूटमेंट के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।
असिस्टेंट लोको पायलट पद के लिए भी 12 वीं के बाद आवेदन किया जा सकता है। इस नौकरी में ट्रेन ड्राइवर की सहायता करने का कार्य शामिल है और यह एक बहुत ही जिम्मेदार नौकरी है। उम्मीदवार आरआरबी एएलपी सिलेबस के मुताबिक तैयारी कर परीक्षा दे सकते हैं।
यह विडियो भी देखें
एसएससी कानूनी कार्यवाही जैसे कार्यों के लिए किसी स्टेनोग्राफर की परीक्षा भी आयोजित करता है। स्टेनोग्राफर को बोले गए शब्दों को स्टेनो मशीन की मदद से लिखा होता है। स्टेनोग्राफर को एक प्रकार का शॉर्टहैंड टाइपराइटर में टाइप करके ट्रांसक्रिप्ट करता है।
इसे भी पढ़ेंः सरकारी नौकरी पाने के लिए करें ये काम, जरूर मिलेगी सफलता
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter, Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।