एसिस्टेंट मैनेजर के पद पर काम कर रही रीना को हाल-फिलहाल में एक प्रतिष्ठित कंपनी से मैनेजर पद की पोजिशन के लिए ऑफर मिला। इसके बारे में उन्होंने बताया, 'हायरिंग मैनेजर मुझे एक टीम लीड करने को लेकर इंटरव्यू करना चाहते हैं। इस समय मैं जिस पोजिशन पर हूं, उससे मैं संतुष्ट हूं, लेकिन अगर मुझे अपनी वर्तमान जॉब से भी बेहतर जॉब का मौका मिले, जिसमें मुझे अपनी वर्तमान सैलरी से 15-20 हजार ज्यादा ऑफर हो रहे हों तो इसे मैं छोड़ना नहीं चाहूंगी।' रीना की तरह कई महिलाओं के सामने ऐसी स्थिति आती है, जब उन्हें अपने वर्क एक्सपीरियंस से आगे बढ़कर बड़ी जिम्मेदारियां निभाने के लिए जॉब ऑफर होती है। इस तरह की स्थिति में आप अपने लिए बेहतर संभावनाएं तलाश सकती हैं, अगर आप इसके लिए खुद को तैयार रखें।
बड़ा रोल निभाते हुए सबसे बड़ा आकर्षण होता है ज्यादा सैलरी। अगर आप पहली बार मैनेजेरियल पोजिशन के लिए इंटरव्यू दे रहे हैं तो इंटरव्युअर्स आपमें निश्चित रूप से कुछ चीजें जरूर देखना चाहेंगे-मसलन आपको अपने मजबूत पक्षों के बारे में पता है या नहीं। आपके ये मजबूत पक्ष आपकी जॉब में आपको किस तरह से मदद करेंगें, यह समझना भी आपके लिए जरूरी है। क्या आप अपनी स्ट्रेंथ्स को और भी मुखर तरीके से लोगों के सामने रख सकती हैं? इसमें कुछ चीजें आपकी मदद कर सकती हैं जैसे कि आपको यह स्पष्ट होना चाहिए कि आपकी मैनेजेरियल पॉलिस क्या होगी। आपने अब तक जितने मैनेजर्स के मातहत काम किया, उनके अच्छे और बुरे पहलुओं से आपने क्या सीखा। नई जॉब में आप किस तरह से खुद को डेवलप करेंगी और अपनी डायरेक्ट रिपोर्ट से किस तरह से फीडबैक हासिल करेंगी। एक बात बात ये कि इस तरह के इंटरव्यू में अपने जवाब संक्षिप्त रूप से दें। शीशे में देखकर या वीडियो बनाकर आप इसकी पहले से तैयारी भी कर सकती हैं।
अपनी वर्तमान जॉब से आगे आप किस तरह के मौके पा सकती हैं, इस बारे में लगातार रिसर्च करने से आपको अपना पहला मैनेजेरियल रोल मिलने में आसानी होती है। कई महिलाओं के साथ यह भी होता है कि उन्हें अच्छा-खासा तजुर्बा होता है, लेकिन उन्होंने मैनेजेरियल पोजिशन नहीं संभाली होती है। अगर आपका रेज्युमे में भी अच्छा वर्कएक्सपीरियंस है तो खुद को नई जिम्मेदारियों के लिए हर पल तैयार रखें और प्रोएक्टिव होकर अपने लिए नए मौके तलाशें। वो वक्त दूर नहीं, जब आपको बेहतर जॉब और ऊंचा ओहदा हासिल हो जाए।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।