Play Station से जुड़े इन हैक्स के बारे में नहीं जानती होंगी आप

Play Station में कई सीक्रेट फीचर्स होते हैं, जिनका इस्तेमाल करके आप अपने गेमिंग एक्सपीरियंस को स्मार्ट और फास्ट बना सकते हैं। अगर आपको ये हिडन ट्रिक्स नहीं पता है, तो चलिए हम आपको बताते हैं।
image

अगर आप प्ले स्टेशन यूजर हैं और अपने गेम को अलग लेवल पर ले जाना पसंद करते हैं, तो कुछ टिप्स और हैक्स के बारे में जरूर पता होने चाहिए। यह आपके गेमिंग एक्सपीरियंस को और भी बेहतर बना सकते हैं। प्ले स्टेशन सिर्फ गेम खेलने का डिवाइस ही नहीं है, बल्कि इसमें कई सीक्रेट फीचर्स और हिडन हैक्स भी मौजूद हैं, जिनके बारे में ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं। तो आइए ऐसे ही कुछ PlayStation Hacks के बारे में जान लेते हैं, जो आपकी गेमिंग को सुपर एडवांस बना सकते हैं।

फास्ट लोडिंग के लिए अपनाएं ये ट्रिक

GAming station secret hacks

आप अपने PS5 को फास्ट लोडिंग के लिए एक्सटर्नल SSD लगा सकते हैं। अगर आपके पास इंटरनेट नहीं है और आपको ऑफलाइन गेम खेलना है, तो PS4 और PS5 की Primary Console सेटिंग ऑन करके डिजिटल गेम्स खेल सकते हैं।

स्मार्टफोन से करें प्ले स्टेशन कंट्रोल

आप अपने स्मार्टफोन को PS कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपका कंट्रोलर चार्ज नहीं हो रहा है, तो ये फीचर काम आ सकता है। इसके लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना है। फिर, अपने PSN अकाउंट से लॉगिन करें। अपने फोन को PS4/PS5 से कनेक्ट करें और कंट्रोलर की तरह इस्तेमाल करें।

डाउनलोडिंग स्पीड बढ़ाएं

अगर आपका प्ले स्टेशन गेम डाउनलोड करने में बहुत ज्यादा टाइम ले रहा है, तो एक ट्रिक आपकी मदद कर सकती है। इसके लिए Wi-Fi की जगह LAN केबल का इस्तेमाल करें। फिर, DNS सेटिंग्स बदलें।

प्ले स्टेशन को वॉइस कमांड से ऐसे करें कंट्रोल

Game play station secret tricks

अगर आप चाहते हैं कि आपका PS5 सिर्फ आपकी आवाज से कमांड माने, तो ये सेटिंग ऑन कर लें। इसके लिए सबसे पहले सेटिंग में जाएं। फिर, वॉइस कमांड पर जाकर इसे इनेबल कर देना है। अब, आप Hey PlayStation बोलकर गेम्स ओपन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-Best Horror Games: ये हैं 5 बेस्ट भूतिया गेम्स, जिन्हें खेलने के बाद असल जिंदगी में भी लगता है डर

बैटरी बचाने के लिए कंट्रोलर को ऑटोमैटिक बंद करें

अगर आप गेम खेलते-खेलते कंट्रोलर का बैटरी खत्म होने की समस्या से परेशान रहते हैं, तो ये सेटिंग ऑन कर सकते हैं। अपने कंट्रोलर की बैटरी लाइफ बढ़ाने के लिए आप ऑटो शटडाउन सेटिंग ऑन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-कुछ वक्त निकालकर पार्टनर के साथ जरूर खेलें गेम्स, मिलेंगे ये गजब के फायदे

बिना ऐप के गेमिंग स्क्रीन ऐसे करें रिकॉर्ड

Secret hacks for online gaming

अगर आपको गेमिंग क्लिप्स सेव करनी हैं, तो आपको अलग से कोई स्क्रीन रिकॉर्डर ऐप इंस्टॉल करने की जरूरत नहीं है। PS5 पर आपको Create Button जाकर Start Recording पर क्लिक कर देना है। इसके बाद, PS4 पर Share Button क्लिक करके Save Video Clip पर टैप करना है।

इसे भी पढ़ें-Best Games For Android: गूगल प्ले पर मौजूद हैं ये 5 बेस्ट क्रिकेट गेम्स

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image credit- Freepik


HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP