herzindagi
app security risks

Third Party App को डाउनलोड करते समय कभी न करें ये गलतियां

फोन और लैपटॉप में काम करते वक्त कई बार अलग-अलग ऐप्स की जरूरत पड़ती है। ऐसे में हम इन्हें बिना सोचे समझें तुरंत डाउनलोड कर लेते हैं। अगर आप भी यह काम करते हैं इन बातों का ध्यान रखना न भूलें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-29, 13:59 IST

वैसे तो हमारे फोन में कई ऐसे फीचर मौजूद होते हैं कि हम बिना किसी ऐप की मदद से उस काम को पूरा कर लेते हैं। लेकिन अलग-अलग फाइल्स या वीडियो से जुड़े काम के लिए हम सभी कई बार फोन में अलग से ऐप डाउनलोड करते हैं और उसकी मदद से काम करते हैं। हालांकि थर्ड पार्टी ऐप फोन के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। कई बार जाने-अनजाने बच्चे गेम खेलने के चक्कर में कई ऐसे एप्स डाउनलोड कर लेते हैं, जिसके बारे में हमें बिल्कुल भी जानकारी नहीं होती है। इसके अलावा कई बार लोगों को सही ऐप के बारे में पता न होने की वजह से वह ऐसे ऐप को इंस्ट्रॉल कर लेते हैं, जो आगे चलकर समस्या का कारण भी बन जाते हैं। ऐसे में थर्ड पार्टी ऐप को इंस्ट्ऱॉल करने ले पहले सावधानी बरतने की जरूरत होती है।

थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करने से किन बातों का ध्यान रखें

signs to tell app is dangerous

बिना सोचे-समझे ऐप को डाउनलोड करना आपके फोन के लिए परेशानी की वजह सकता है। ध्यान न देने की वजह से आपकी निजी जानकारी, तस्वीर चोरी हो सकती हैं। ऐसे में इसे इंस्टॉल करते समय इन पांच बातों का ध्यान अवश्य रखें।

इसे भी पढ़ें- खुद की फोटो से बना सकती हैं WhatsApp स्टिकर, जानें आसान तरीका

गूगल पर जाकर न करें किसी ऐप को इंस्टॉल

कई बार जब हमें कोई ऐप गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलता है तो हम गूगल पर उसे डाउनलोड करते हैं। भूलकर भी इस तरह की गलती न करें। किसी भी ऐप को सेलेक्ट करते समय उसे Google Play Store या Apple App Store स्टोर से ही डाउनलोड करें। ये स्टोर ऐप को चेक करते हैं और मालवेयर होने पर उसे तुरंत हटा सकते हैं।

ऐप को डाउनलोड करते समय जरूर पढ़ें प्राइवेसी

signs to phone is dangerous

अक्सर लोग ऐप को डाउनलोड करते समय उसकी प्राइवेसी और शर्तों को बिना देखे डाउनलोड पर लगा देते हैं। अगर आपको प्राइवेसी को समझने में आ रही हैं तो उसे इंस्ट्रॉल न करें। ऐसे ऐप्स आपकी जानकारी को रिवील कर सकते हैं। 

एड ऐप्स को न करें इस्तेमाल

वीडियो व गेम खेलते वक्त कई बार बार हमारी स्क्रीन पर दिखाए जा रहे हैं एड के रूप में कोई ऐप नजर आता है। ऐसे में इस गलती से क्लिक होने पर वह डाउनलोड होने लगता है। ऐसे में इस बात को ध्यान रखें कि इन ऐप्स को बिल्कुल भी इस्तेमाल न करें। ये आपकी जानकारी को पब्लिक कर सकते हैं।

यह विडियो भी देखें

थर्ड पार्टी ऐप पर तुरंत न करें रजिस्टर

easy tips to check thirdv party app

अगर किसी जरूरी काम की वजह से आपने थर्ड पार्टी ऐप को डाउनलोड कर लिया है, तो ध्यान रखें कि उस पर तुरंत अपना नंबर ईमेल आईडी डालकर रजिस्टर न करें। ऐसा करना खतरनाक साबित हो सकता है। अगर आप रजिस्टर कर भी रहे हैं, तो नोटिफिकेशन, कॉन्टेक्ट, गैलरी आदि को एलॉव न करें। 

इसे भी पढ़ें- बिना किसी ऐप के JPG फाइल को इस तरह से करें PDF में कन्वर्ट

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा तो इसे शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें

Image Credit-Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।