Nursery admission 2025-26: दिल्ली के निजी स्कूलों में प्री-स्कूल या नर्सरी, प्री-प्राइमरी या केजी और कक्षा 1 के लिए प्रवेश प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है। अभिभावक अपने 6 साल से कम बच्चों के दाखिले के लिए 20 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। शिक्षा निदेशालय, दिल्ली ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए दिल्ली के निजी गैर-सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों में ओपन सीटों (ईडब्ल्यूएस/डीजी/सीडब्ल्यूएसएन श्रेणी सीटों के अलावा) के लिए छह वर्ष से कम आयु की कक्षाओं के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस लेख में आज हम आपको दिल्ली नर्सरी एडमिशन को लेकर तय नियम और दाखिले से जुड़ी जानकारी के बारे में बताने जा रहे हैं।
आधिकारिक सूचना के अनुसार, प्रवेश प्रक्रिया और फॉर्म की उपलब्धता 28 नवंबर, 2024 से शुरू और आखिरी तारीख 20 दिसंबर है। प्रवेश पंजीकरण शुल्क के रूप में अभिभावकों से 25 रुपये लिया जाएगा। साथ ही स्कूल का प्रॉस्पेक्टस खरीदना ऑप्शनल होगा। बता दें कि 25 नवंबर, 2024 से प्रवेश के लिए मानदंड और अंक अपलोड करने का प्रोसेस शुरू किया गया था। इसके बाद अब अविभावक अपने बच्चों को नर्सरी में प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- जानिए टाटा एजुकेशन इंस्टीट्यूट में किस विषय की होती है पढ़ाई और कैसे मिलता है एडमिशन
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- इस साल नर्सरी में कराने जा रहे हैं बच्चे का एडमिशन? जानें कितनी होनी चाहिए उम्र और किन डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।