CTET 2024 Admit Card: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) जल्द ही अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा CTET एडमिट कार्ड 2024 जारी करेगा। केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली है। जिन उम्मीदवारों को CTET परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल साइट ctet.nic.in पर जाकर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल की मदद से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
सीटीईटी एक राष्ट्रीय स्तर की पात्रता परीक्षा है, जो केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य केवीएस, एनवीएस और अन्य जैसे केंद्र सरकार के स्कूलों में शिक्षकों के रूप में नियुक्ति के लिए उम्मीदवारों की पात्रता निर्धारित करना है।
सीटीईटी परीक्षा 14 दिसंबर, 2024 को आयोजित होने वाली है। दो शिफ्ट में दो पेपर होंगे- पहली शिफ्ट सुबह 9.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। सीटीईटी पेपर II सुबह की शिफ्ट में और पेपर I शाम की शिफ्ट में आयोजित किया जाएगा। वे अभ्यर्थी जो दोनों स्तरों (कक्षा I से V और कक्षा VI से VIII) के लिए शिक्षक बनना चाहते हैं, उन्हें दोनों पेपर (पेपर I और पेपर II) देने होंगे।
सीटीईटी परीक्षा का एडमिट कार्ड एग्जाम डेट से एक हफ्ते पहले जारी किया जाता है। CTET 2024 देने वाले उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में अपना एडमिट कार्ड और सरकार द्वारा जारी वैलिड आई कार्ड जैसे आधार या पैन कार्ड साथ ले जाना चाहिए। उम्मीदवारों को अपने एडमिट कार्ड पर दी गई जानकारी जैसे कि उम्मीदवार का नाम, एग्जाम सेंटर का नाम और पेपर का समय दोबारा जांचना चाहिए। अगर एडमिट कार्ड में किसी प्रकार की गलती है, तो इसके मामले में अधिकारियों को तुरंत रिपोर्ट करें और परीक्षा से पहले इसे ठीक करवा लें। (UPPSC Prelims Exam तारीख)
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, Herzindagi
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।