CTET Admit Card 2024: सीटीईटी दिसंबर 2024 के लिए एडमिट जारी कर दिया गया है। सीबीएससी केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा में शामिल होने जा रहे कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट से ctet.nic.in से अपना प्रवेश पत्र या हॉल टिकट चेक कर सकते हैं।
14 और 15 दिसंबर को आयोजित होने जा रही सीटीईटी परीक्षा के लिए सिटी स्लिप पहले ही जारी कर दी गई थी। अब, परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी आ गया है। एग्जाम में शामिल होने वाले अभ्यर्थी यहां से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। चलिए हम आपको इसी आर्टिकल में आगे स्टेप बाय स्टेप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस बताते हैं। यही नहीं, इस लेख में आपको प्रवेश पत्र चेक करने का डायरेक्ट लिंक भी मिल जाएगा।
इसे भी पढ़ें- एक केंद्रीय विद्यालय से दूसरे में ट्रांसफर कराने के लिए ये हैं नियम व प्रोसेस
सीटीईटी एडमिट कार्ड पर कैंडिडेट के नाम और फोटो के अलावा, परीक्षा का समय, परीक्षा केंद्र का पता और अन्य सभी जरूरी डिटेल्स लिखी होती है। आपको बता दें कि सीटीईटी परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 उनके लिए होगा जो कक्षा 1 से 5वीं तक के शिक्षक पदों की सरकारी नौकरी के लिए परीक्षा में शामिल होने वाले हैं। वहीं पेपर 2 कक्षा 6 से 8वीं तक के अध्यापकों के लिए है।
यह विडियो भी देखें
सीटीईटी पेपर 2 की परीक्षा सुबह 9.30 बज से 12 बजे तक की शिफ्ट में होगी। वहीं, पेपर 1 दोपहर की पाली में 2.30 बजे से शाम 5 बजे तक होगी। इस परीक्षा से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी सीटीईटी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या आप पहली बार देने जा रही हैं UGC NET December Exam? यहां जानें परीक्षा पास कर चुकें स्टूडेंट से तैयारी करने के टिप्स
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।