बिहार कांस्टेबल ड्राइवर के 4 हजार से ज्यादा पदों पर निकली भर्ती, 12वीं पास स्टूडेंट कर सकते हैं आवेदन...यहां जानें जरूरी डिटेल्स

Bihar Police Driver Constable Vacancy 2025: अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो बता दें कि बिहार में सीएसबीसी कांस्टेबल ड्राइवर के 4 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 1430 पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं। चलिए नीचे जानिए आवेदन के लिए जरूरी डिटेल्स-
csbc driver constable recruitment 2025

Bihar Police Constable Driver Recruitment 202512वीं पास करने के बाद ज्यादातर उम्मीदवार सरकारी नौकरी की तैयारी में लग जाते हैं। अगर आप भी गर्वमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं, तो बता दें कि बिहार पुलिस भर्ती में सीएसबीसी कांस्टेबल ड्राइवर के पदों पर आवेदन जारी कर दिए गए हैं। वे उम्मीदवार जो इस पद पर नौकरी करने के इच्छुक और योग्य हैं, वे ऑफिशियल वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं। बता दें कि सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल्स ने ड्राइवर कांस्टेबल के कुल 4361 पदों के लिए वैकेंसी निकाली है। आवेदक इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 जुलाई से 20 अगस्त 2025 तक कर सकते हैं।

अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बिहार कांस्टेबल पुलिस ड्राइवर पदों के लिए उम्मीदवार के पास क्या योग्यता होनी चाहिए। साथ ही इसके जानें जरूरी डिटेल्स-

बिहार कॉन्स्टेबल की कुल कितने पदों पर होगी भर्ती?

Bihar Police constable vacancy

बिहार में सीएसबीसी कांस्टेबल ड्राइवर भर्ती के कुल 4 हजार से ज्यादा पदों पर आवेदकों की भर्ती की जाएगी। इन पदों में महिलाओं के लिए 1430 पद आरक्षित हैं। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार 20 अगस्त, 2025 तक इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें-पुलिस की वर्दी पर लगे सितारों को देख पता लग जाती है उनकी पोस्ट, यहां जानें इसे समझने का आसान तरीका

बिहार ड्राइवर कॉन्स्टेबल पद के लिए क्यों होनी चाहिए योग्यता?

Bihar Police Constable Recruitment 2025

इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। वहीं उनकी आयु सीमा कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष होनी चाहिए। बता दें कि इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी। 12वीं की मार्कशीट के साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट मोटर व्हीकल या हेवी मोटर व्हीकल चलाने के लिए ड्राइविंस लाइसेंस होना चाहिए।

बिहार ड्राइवर कॉन्स्टेबल चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों को बिहार ड्राइवर कॉन्स्टेबल पद के लिए लिखित परीक्षा और उसके बाद फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट (PET) पास करना होगा। लिखित परीक्षा केवल पीईटी प्रक्रिया के लिए क्वालिफाइंग होगी। वहीं, फिजिकल टेस्ट मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षा और दस्तावेज सत्यापन के लिए क्वालिफाइंग होगी।

बिहार ड्राइवर कॉन्स्टेबल आवेदन के लिए कैसे करें आवेदन?

bihar police sipahi  driver bharti

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति कैटेगरी के उम्मीदवार को आवेदन के लिए 180 रुपये और अन्य उम्मीदवारों को 675 रुपये जमा करने होंगे।

  • Bihar Police Constable Driver के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाएं।
  • इसके बाद होमपेज पर जाकर ड्राइवर कांस्टेबल अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन प्रोसेस पूर कर एप्लीकेशन फॉर्म में मांगी गई जानकारी भरें।
  • अब मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर आवेदन फीस जमा करें।
  • आखिर में सभी डिटेल्स को चेक कर सबमिट बटन पर क्लिक करें।

इसे भी पढ़ें-आपको पता है 12वीं के बाद पुलिस ऑफिसर बनने के लिए कैसे करना पड़ता है खुद को तैयार?

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP