Delhi CM Internship Programme 2025:दिल्ली के मुख्यमंत्री ने युवाओं को सशक्त बनाने और उन्हें व्यावहारिक कार्य अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से एक महत्वाकांक्षी 'दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम' की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक योजना के तहत 150 प्रतिभाशाली युवाओं को 3 महीने की इंटर्नशिप दी जाएगी, जिसमें कैंडिडेट को दिल्ली सरकार के विभिन्न विभागों, वरिष्ठ अधिकारियों और फील्ड प्रोजेक्ट्स के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिलेगा। इस योजना के तहत, इंटर्न को अनुभव के साथ-साथ उन्हें प्रतिमाह 20,000 रुपये का स्टाइपेंड भी दिया जाएगा, जो उनके आर्थिक बोझ को कम करने में मदद करेगा। यह कार्यक्रम विशेष रूप से उन युवाओं के लिए डिजाइन किया गया है जो सीखने और कुछ नया करने के लिए उत्सुक हैं, लेकिन जिन्हें अक्सर अनुभव की कमी या वित्तीय बाधाओं के कारण अवसर नहीं मिल पाते।
दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप, लोगों को सरकारी नीतियों के निर्माण, क्रियान्वयन और विभिन्न विभागों के कामकाज को समझने का सीधा मौका देगी। यदि आप भी दिल्ली के निवासी हैं और इस अवसर का लाभ उठाना चाहते हैं, तो यहां हम आपको दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया, पात्रता मानदंड और अन्य महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से बताएंगे।
दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?
दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इन आसान स्टेप्स को फॉलो करें-
स्टेप 1- इंटर्नशिप कार्यक्रम से जुड़ने के लिए http://viksitdelhiyuva.org पर जाएं, या दिए गए QR कोड को स्कैन करके सीधे रजिस्ट्रेशन पेज पर पहुँचें।
स्टेप 2- वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म को ध्यानपूर्वक भरना शुरू करें।
स्टेप 3- यहां अपना नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, जिले का नाम, आधार नंबर, पैन नंबर और बिल्डिंग का नाम दर्ज करें।
स्टेप 4- इसके बाद, अपने एड्रेस प्रूफ, कैटेगरी और डेट ऑफ बर्थ सर्टिफिकेट जैसे आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें।
स्टेप 5- सभी जानकारी भरने और दस्तावेज अपलोड करने के बाद, सबमिट बटन पर क्लिक करें।
स्टेप 6- आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड आपके द्वारा पंजीकृत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर पर भेज दिया जाएगा। इसे भविष्य के लिए सुरक्षित रखें।
इसे भी पढ़ें-पीएम विद्या लक्ष्मी योजना का किन छात्रों को मिलेगा लाभ? जानें योग्यता और आवेदन से जुड़ी डिटेल्स
चयन की प्रक्रिया क्या रहेगी?
- दिल्ली सरकार ने इस कार्यक्रम के लिए एक पारदर्शी और प्रमाणिक चयन प्रक्रिया तैयार की है ताकि सबसे श्रेष्ठ और योग्य युवा सामने आ सकें।
- सबसे पहले, ऑनलाइन आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की सोच, नेतृत्व क्षमता और प्रशासन की समझ का आकलन किया जाएगा।
- पहले चरण में चयनित 300 अभ्यर्थियों को एक दिवसीय कैंप में आमंत्रित किया जाएगा। इस कैंप में संवाद सत्र, कार्यशालाएं और निबंध लेखन जैसी गतिविधियां होंगी, जिनके माध्यम से अंततः 150 युवाओं का चयन किया जाएगा।
दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम के तहत हर महीने मिलेंगे 20,000 स्टाइपेंड
दिल्ली मुख्यमंत्री इंटर्नशिप कार्यक्रम का उद्देश्य दिल्ली के युवाओं को विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों के साथ काम करने का अवसर प्रदान करके उन्हें कौशल-आधारित अनुभव और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इस योजना का मुख्य उद्देश्य युवाओं को दिल्ली सरकार के कामकाज, नीतियों और प्रशासनिक प्रक्रियाओं की सीधी समझ देना। इंटर्नशिप के दौरान नए कौशल सीखने और मौजूदा कौशल को निखारने का अवसर मिलेगा।
इसे भी पढ़ें-इन राज्यों में सरकार देती है बेटी की शादी के लिए पैसे...यहां मिलेगी फुल डिटेल
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों