नौकरी कितनी महत्वपूर्ण होती है, यह केवल वही व्यक्ति बता सकता है, जिसकी गृहस्थी केवल उस नौकरी से आ रहे पैसों से चलती है। मगर आजकल विश्वभर में लेऑफ्स के कारण लोगों की अचानक ही नौकरियां चली जा रही हैं। कई लोग तो ऐसे भी हैं, जिनकी नौकरी बार-बार लगती है और चली जाती है। वहीं कुछ लोगों के सिर पर हमेशा ही तलवार लटकती रहती है कि कब नौकरी चली जाए। कई बार तो ऐसा भी होता है कि टॉप परफॉर्मर होने के बाद भी लोग अपनी जॉब नहीं बचा पाते हैं। कभी आपने सोचा है कि ऐसा कब होता है? लाख कोशिशों के बाद भी बार-बार जॉब चली जाती है, तो एक बार आपको अपनी कंडली दिखवा लेनी चाहिए। इस विषय पर जब हमने पंडित मनीष शर्मा से बात की तो उन्होंने बताया कि ऐसा कुंडली में राजभंग योग की वजह से हो सकता है। पंडित जी कहते हैं, "कुंडली में अगर राजभंग योग आ जाए तो आपके जीवन में दरिद्रता आना तय होता है।" तो चलिए पंडित जी से ही जानते हैं कि आखिर राजभंग योग होता क्या है और किसी की कुंडली में यह योग बनता कैसे है।
कुंडली में कई योग होते हैं और हर योग का अलग-अलग प्रभाव हमारी जिंदगी पर पड़ता है। राजभंग योग भी ऐसा ही एक योग है। मगर इसे अच्छा नहीं माना जाता है और अगर यह किसी भी जातक की कुंडली में बन जाए, तो उसके जीवन में दुखों का पहाड़ टूटना तय हो जाता है। यह योग कुंडली में निम्न तरीके से बनता है-
इसे जरूर पढ़ें- अगर कुंडली में है पंच महापुरुष राजयोग तो समझिए लॉटरी लग गई! आप भी बन सकते हैं बड़े बिजनेसमैन
इसे जरूर पढ़ें- अक्या आपकी कुंडली में है विदेश यात्रा का योग? 5 मिनट में खुद ही देखकर करें पता, जानें कैसे
अगर आपको भी नौकरी में समस्या आ रही है और बहुत समय से दुखों का सामना करना पड़ रहा है, तो आपको भी एक बार अपनी कुंडली किसी अच्छे पंडित को दिखा लेनी चाहिए। ऊपर बताए गए उपाय को भी अपना कर देखें। जानकारी अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें। ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।