आज के समय में हर एक व्यक्ति के हाथ एक या दो मोबाइल देखने को मिल ही जाता है। अपने काम और जरूरत को ध्यान में रखते हुए लोग फोन खरीदते हैं। इतना ही बल्कि इसकी सुरक्षा के लिए टेम्पर्ड ग्लास से लेकर मोबाइल कवर का खास ध्यान रखते हैं। अब यह कहना गलत तो नहीं होगा कि स्मार्टफोन कवर एक अनिवार्य एक्सेसरीज बन गया है। अब ऐसे में अगर मार्केट किसी काम से गए हो और आस-पास मोबाइल की दुकान हो और कवर न चेक करें। ऐसा तो बिल्कुल भी नहीं हो सकता है। इतना ही बल्कि लोग अपने अलमारी फोन के एक-दो एक्सट्रा कवर भी रखते हैं ताकि वह उसे मन आने पर बदल भी सकें। अब ऐसे में बाजार में एक-से-बढ़कर-एक सस्ते और ब्राडेंड कवर देखने को मिल जाते हैं। अगर बात इनके कीमत की करें तो 50 रुपये से शुरू होकर हजार रूपये के कवर मिल जाएं। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि आपके मोबाइल के लिए कौन-सा कवर सही है।
अगर नहीं, तो यह लाइन पढ़ने के बाद आप जरूर इस सोच में पड़ गए होंगे कि क्या सच में यह भी गौर करने वाली बात है। इस लेख में आज हम आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताने जा रहे हैं।
सस्ता या ब्रांडेड कौन सा कवर खरीदना चाहिए?
ऊपर दिए गए इस सवाल का जवाब पहले तो आपके जेब और आपकी पसंद पर निर्भर करता है। ऐसा इसलिए दुकान पर रखें वैरायटी वाले कवरों का रेट नॉर्मल प्लेन कवर से ज्यादा होता है। अब ऐसे में अगर आपकी जेब इसकी गवाही दे रहे हैं, तो आप अपनी पसंद खरीद सकते हैं। सस्ता कवर हो ब्रांडेड खरीदते समय इस बात भी जरूर गौर करना चाहिए कि आपके फोन की हेल्थ को कौन सा कवर बेहतर बना सकता है।
एक-दूसरे से कैसे अलग सस्ते और ब्रांडेड?
सस्ते कवर अक्सर हल्के प्लास्टिक या सिलिकॉन से बने होते हैं। ये देखने में अच्छे लग सकते हैं और शुरुआत में फोन को स्क्रैच से बचा सकते हैं। हालांकि, इनमें शॉक सहने की क्षमता बहुत कम होती है। अगर आपका फोन गिरे, तो ऐसे कवर उसे बचाने में नाकामयाब हो सकते हैं। साथ ये कवर जल्दी पीले, गंदे ढीले और टूट भी सकते हैं।
वहीं ब्रांडेड कवर आमतौर पर हाई क्वालिटी वाले पॉलीकार्बोनेट, अच्छी क्वालिटी के TPU, लेदर या हाइब्रिड मटेरियल से बने होते हैं। इन पर अक्सर रिसर्च और डेवलपमेंट में इंवेस्ट किया जाता है ताकि ये गिरने पर झटकों को बेहतर तरीके से बर्दाशत कर सके। इनमें एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए एयर कुशनिंग या रेज्ड बेजल जैसी सुविधाएं होती हैं। हालांकि यह कह पाना कि हर ब्रांडेड कवर अच्छा होता मुश्किल है। कई बार आप सिर्फ ब्रांड के नाम के लिए ज्यादा पैसे दे रहे होते हैं, अगर क्वालिटी की बात की जाए, तो वह नहीं होती।
कौन के लिए कैसा चुनें कवर?
वैरायटी के बजाय फोन के लिए क्वालिटी वाला कवर चुनें। इससे न केवल आपका फोन गंदा होने से बचेगा बल्कि सेफ और टूटने से बच सकता है। कवर चुनते समय यह जरूर देखें कि वह हाइब्रिड मटेरियल या अच्छी क्वालिटी के TPU से बना हो। ये फोन को गिरने पर अच्छी सुरक्षा देते हैं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि कवर में कैमरा और स्क्रीन के लिए उठे हुए किनारे हों। यह तब बहुत काम आता है जब फोन स्क्रीन की तरफ से गिरे। इसके अलावा कवर की फिटिंग चेक करें।
इसे भी पढ़ें-ट्रांसपेरेंट मोबाइल कवर बस 1 रुपये की चीज से हो जाएगा नए जैसा, देखते ही सब करेंगे तारीफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों