Bihar Rojgar Mela Job Camp 2024: अगर आप रोजगार की तलाश कर रहे है, तो बता दें, कि आप बिहार रोजगार मेला में हिस्सा ले सकते हैं। बिहार के नौ जिलों में 18 अक्टूबर से लेकर 29 अक्टूबर,2024 तक रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। युवाओं को रोजगार देने के लिए इस मेले का आयोजन किया जा रहा है।
अगर आप इसके तहत नौकरी पाना चाहते हैं, तो इस लेख में आज हम आपको बताने जा रहे हैं, कि रोजगार मेला कौन-कौन से जिले में किस समय पर आयोजित किया जाएगा। साथ ही जानिए उम्मीदवारों के पास कौन सी योग्यता होनी चाहिए।
इन जिलों में लगाया जा रहा है रोजगार मेला
राज्य के नौ जिलों में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। श्रम संसाधन विभाग की तरफ से सभी नौ जिलों में एक दिवसीय नियोजन मेला लगाया जाएगा। बता दें, निदेशालय नियोजन एवं प्रशिक्षण की पहल पर इस एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है। वे युवा जो नौकरी की तलाश कर रहे हैं, यहां पर निर्धारित समय पर जाकर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं।
- नवादा - 18 अक्टूबर
- खगड़िया- 19 अक्टूबर
- बेगूसराय - 21 अक्टूबर
- नालंदा - 22 अक्टूबर
- शेखपुरा - 23 अक्टूबर
- समस्तीपुर - 24 अक्टूबर
- दरभंगा - 25 अक्टूबर
- मधुबनी - 28 अक्टूबर
- सुपौल - 29 अक्टूबर
रोजगार मेला में शामिल होने के लिए योग्यता
- बिहार में लगने वाले रोजगार मेला में शामिल होने के लिए 10वीं/ITI/डिप्लोमा/12th या फिर आपके पास कोई और डिग्री है, तो आप इस रोजगार मेले में भाग ले सकते है।
- इस रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आवेदक की उम्र 18 साल से अधिक होनी चाहिए।
- बिहार रोजगार मेला में बिहार के अलावा किसी और जिले का भी बेरोजगार युवा हिस्सा ले सकता है।
इसे भी पढ़ें-Agriculture Recruitment 2024: RPSC ने इस विभाग में निकाली भर्ती, जानें जरूरी योग्यताएं और वेकेंसी से जुड़ी डिटेल्स
रोजगार मेला में शामिल होने के लिए आवेदन कैसे करें?
वे उम्मीदवार जो इस मेले हिस्सा लेने चाहते हैं- उन्हें NCS पोर्टल पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। चलिए जानते हैं कैंडिडेट को रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा-
- रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले NCS के ऑफिशियल साइट https://www.ncs.gov.in/ पर जाएं।
- इसके बाद Jobseeker ऑप्शन पर जाकर क्लिक करें।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कई सारे विकल्प खुलकर आ जाएंगे।
- इसके बाद Register विकल्प पर जाकर क्लिक करें।
- अब स्क्रीन पर एक नया पेज खुलकर आएगा।
- जहां से आप अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है।
इसे भी पढ़ें-इस बड़ी इंश्योरेंस कंपनी में निकली वेकेंसी, 96 हजार रुपये तक मिलेगी सैलरी...जानें एप्लीकेशन का प्रोसेस
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों