Bank Of India Recruitment : बैंक में नौकरी करने वाले युवाओं के लिए एक बेहतरीन मौका हैं। आपको बता दें कि बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से ऑफिसर पदों पर वैकेंसी निकाली गई है। अगर आप भी बैंक में नौकरी करने के इच्छुक हैं तो आप बैंक ऑफ इंडिया के ऑफिशियल साइड Bankofindia.co.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बीओआई के द्वारा निकाले गए ऑफिसर पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। BOI द्वारा निकाली गई भर्ती अभियान IV तक अलग-अलग स्ट्रीम में ऑफिसर्स पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवार इन पदों पर 10 अप्रैल तक आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो नीचे दिए गए प्रोसेस को फॉलो करें।
बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार की योग्यता (Bank of India Eligibility Criteria 2024)
बैंक ऑफ इंडिया में नौकरी करने वाले इच्छुक कैंडिडेट्स के पास CA/CMA/CS या MBA/ समकक्ष पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा होना चाहिए। वहीं उम्मीदवार की उम्र 1 फरवरी 2024 को 23 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। लॉ ऑफिसर पदों के लिए कैंडिडेट के पास लॉ की डिग्री और उम्र 25 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आईटी विभाग के पदों से संबंधित भर्ती के लिए कैंडिडेट के पास बीई बीटेक डिग्री या एमसीए या कंप्यूटर साइंस आईटी में मास्टर होना चाहिए और बात करें उम्र सीमा की तो वह 25 वर्ष से 37 वर्ष होनी चाहिए। बैंक द्वारा निकाले गए 143 पदों पर नियुक्ति की जाएगी। (SBI में जॉब पाने के लिए ऐसे करें अप्लाई)
इसे भी पढ़ें-जामिया से इन विषयों में करना चाहते हैं ऑनलाइन शॉर्ट टर्म कोर्स? तो अप्लाई करने के लिए यहां करें कॉन्टैक्ट
बैंक ऑफ इंडिया में नियुक्त का प्रोसेस (Bank of India Notification 2024 Registration Process)
वे कैंडिडेट जिन्होंने इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनका सिलेक्शन एग्जाम मार्किंग के आधार पर तय किया जाएगा। इसके साथ ही ऑनलाइन एग्जाम और पर्सनल इंटरव्यू पर भी निर्भर करेगा। ऑनलाइन एग्जाम में अंग्रेजी लैंग्वेज,जनरल अवेयरनेस, पोस्ट से रिलेटेड और बैंकिंग इंडस्ट्री से जुड़े प्रश्न पूछे जाएंगे।
बैंक ऑफ इंडिया फॉर्म शुल्क (Bank of India Application Fee 2024)
बैंक ऑफ इंडिया का फॉर्म भरने वाले उम्मीदवारों की शुल्क कैटेगरी वाइज निर्धारित की गई है। सामान्य और अन्य कैटेगरी वाले कैंडिडेट को 850 रुपये और एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूडी कैटेगरी वाले कैंडिडेट को 175 रुपये शुल्क देना होगा। आवेदन शुल्क करने के लिए कैंडिडेट इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई, क्यूआर कोड आदि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें-पुलिस विभाग में करियर बनाने के लिए इन सरकारी नौकरियों में कर सकती हैं आवेदन
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik,Jagran Josh
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों