Ayodhya Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर को लेकर काफी विवाद होने के बाद आखिरकार राम मंदिर का उद्घाटन हो ही गया। इसके साथ ही, बीते दिन 22 जनवरी को रामलला का प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम भी पूरे विधि-विधान से संपन्न हुआ। यहां मंदिर बनना और मूर्ति की स्थापना किसी ऐतिहासिक घटना कम से नहीं है। इसके विवादित होने के पीछे कई कारण थें। इन सबको लेकर लोगों के मन में कई सारे सवाल आ रहे हैं। अयोध्या मंदिर के इतिहास से लेकर इसकी स्थापना तक कई ऐसी घटनाएं हैं, जो आपके परीक्षाओं में भी पूछे जा सकते हैं। आज कुछ ऐसे ही सवाल के जवाब हम लेकर आए हैं, जो आप सभी को जनने चाहिए।
अयोध्या मंदिर केस कुल 134 साल तक रहा है। वर्ष 1885 में महंत रघुबर दास ने सबसे पहले फैजाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में केस दर्ज किया था, जो कि 102 सालों तक चला। इसके बाद, इलाहाबाद कोर्ट में ये मामला 23 सालों तक रहा। फिर, 9 सालों तक सुप्रीम कोर्ट में चलने के बाद आखिरकार फैसला आया और राम मंदिर की स्थापना हो गई।
कर्नाटक के रहने वाले एक मूर्तिकार अरुण योगिराज ने भगवान राम लला की मूर्ति का निर्माण किया है।
राम मंदिर पर फाइनल वर्डिक्ट देने वाले जजों के नाम में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई, मौजूदा सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस एसए बोबडे, पूर्व जस्टिस अशोक भूषण और जस्टिस एस अब्दुल नजीर शामिल (रामलला की अनोखी मूर्ति) हैं।
अयोध्या का राम मंदिर नागरा स्टाइल में तैयार किया गया है।
साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद अयोध्या मंदिर का निर्माण शुरू हो गया था।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: क्या भगवान श्री राम से जुड़ा है राम लड्डू का इतिहास? जानें रोचक तथ्य
अभी तक राम मंदिर के निर्माण के खर्च का आंकड़ा करीब 1100 करोड़ रुपये है। लेकिन, आगे और भी खर्च बढ़ सकते हैं।
इंजीनियरिंग कंपनी लार्सन एंड टुब्रो ने राम मंदिर का आर्किटेक्ट किया है।
इसे भी पढ़ें: Ramlala Idol Name: रामलला की नई प्रतिमा के नए नाम का हुआ चयन, आप भी जानें
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-
अगर आपको हमारी स्टोरी से जुड़े सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिये गए कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करना न भूलें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए हर जिंदगी से जुड़े रहें।
Image Credit: Herzindagi
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।