उत्तर प्रदेश के इन स्कूलों में पढ़ाई के साथ रहना-खाना सब फ्री, एडमिशन लेने के लिए छात्रों को ऐसे करना होगा आवेदन

Atal Awasiya Vidyalaya Admission: अगर आप अपने बच्चों को अच्छी शिक्षा देना चाहते हैं। लेकिन इसके लिए आपके इतनी आमदनी है कि आप उन्हें बेहतर प्राइवेट स्कूल में पढ़ा सकें, तो बता दें कि आप उत्तर प्रदेश के कुछ स्कूल ऐसे हैं, जहां पढ़ाई से लेकर रहना-खाना-पीना सब फ्री है। चलिए जानते हैं कैसे मिलता है यहां पर दाखिला।
 atal awasiya vidyalaya admission form 2025 26 application process

Atal Awasiya Aidyalaya Admission Process:हर माता-पिता अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा देना चाहते हैं, ताकि उनका भविष्य बेहतर बन सकें। लेकिन कई बार स्कूलों की अधिक फीस होने के कारण वह उन विद्यालयों में नहीं पढ़ा पाते हैं। अगर आप अपने बच्चों के लिए कम फीस या फ्री के ऐसे स्कूल के बारे में पता कर रही हैं, तो बता दें कि रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चों को बेहतर शिक्षा देने के लिए अटल आवासीय विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। अटल आवासीय स्कूल में 2025-26 सेशन में दाखिला के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं, इसके लिए आवेदन फॉर्म कहां से मिलेगा।

आवेदन के लिए कहां मिलेगा फॉर्म

Free Education for Labor Children

वे छात्र जो इन स्कूलों में आवेदन करना चाहते हैं, वे अटल आवासीय स्कूलों में नए सेशन में दाखिला लेने के लिए हाथरस, अलीगढ़, एटा व कासगंज के योग्यता पूरी करने वाले स्टूडेंट्स जिला प्रोबेशन अधिकारी, बीईओ, बीएसए, बीडीओ और श्रम विभाग ऑफिस से आवेदन फॉर्म प्राप्त कर भरकर जमा करें।

आवेदन के लिए जरूरी योग्यता

अटल आवासीय विद्यालयों में एडमिशन लेने के लिए बच्चों का मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, कोरोना काल में बेसहारा बच्चे, पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चे इसके लिए पात्र होंगे। साथ ही अगर छात्र कक्षा-6 में दाखिला ले रहा है, तो उसका जन्म 01 मई, 2013 से 31 जुलाई, 2015 के बीच होना चाहिए। कक्षा-9 में एडमिशन लेने वाले बच्चे का जन्म 01 मई, 2010 से 31 जुलाई, 2012 में होना चाहिए। एक परिवार से अधिकतम 02 बच्चे ही इन स्कूलों में एडमिशन पा सकते हैं। वहीं श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन 30 नवंबर, 2024 तक कम से कम 03 साल की सदस्यता पूरी कर चुके हो।

कब आयोजित कराई जाएगी परीक्षा

Atal School Application Form

साल 2025-26 सेशन कक्षा-6 और कक्षा-9 में दाखिले के लिए 25 दिसंबर से ऑफलाइन प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। वहीं इसकी अंतिम तिथि 31 जनवरी, 2025 है। बता दें, इसके तहत कोविड के दौरान बेसहारा बच्चों को जिला प्रोबेशन अधिकारी ऑफिस में आवेदन कर सकेंगे। आवेदन पूरे होने के बाद 02 मार्च को श्रम विभाग द्वारा प्रवेश परीक्षा कराई जाएगी। वहीं वर्तमान में गभाना के टमकौली के स्कूल में कक्षा-6, 7 और 9 का पढ़ाई सत्र चल रहा है, जिसमें लगभग 360 स्टूडेंट्स शामिल हैं। इसमें से 140 छात्र 2025-26 में होने वाले बोर्ड एग्जाम में बैंठेगे।

एडमिशन ले चुके छात्रों को मिलेंगी ये सुविधाएं

Atal Residential School Admission

अटल आवासीय स्कूलों में दाखिला लेने वाले बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ रहना-खाना बिल्कुल फ्री होगा। साथ ही सीबीएसई पाठ्यक्रमों का पालन करते हुए उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा दी जाएगी। मॉर्डन क्लासरूम के साथ कंप्यूटर साइंस लैब आदि सुविधाएं दी जाएगी।

इसे भी पढ़ें-इस बैंक में निकली क्लर्क की भर्ती, जल्दी ही कर लें आवेदन...जानें क्या है योग्यता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP