कई लोग एक्टिंग में करियर बनाना चाहते हैं, लेकिन कुछ ही लोग इस सपने को पूरा कर पाते हैं। नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन के लिए आपको सबसे पहले इस स्कूल की वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। इरफान खान, अनूप सोनी, पंकज त्रिपाठी, जाकिर हुसैन आदि कई फेमस कलाकारों ने इस स्कूल से पढ़ाई की है। चलिए अब आपको बताते हैं कि नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में एडमिशन लेने के लिए क्या प्रोसेस है।
कैसे करें नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए रजिस्ट्रेशन?
आप आसानी से नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकती हैं और इसके लिए आपको इसके ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा। (ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें)
इसके लिए आपको आवेदन शुल्क देना होगा।
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में प्रवेश दो चरणों में होता है पहला एनएसडी प्रवेश परीक्षा, जो प्रारंभिक परीक्षा है और दूसरा पांच दिवसीय अंतिम परीक्षा होती है।
एनएसडी में डिप्लोमा कोर्स में तीन विशेषज्ञता प्रदान करता है। सबसे पहले है अभिनय, दूसरा है थिएटर तकनीक और डिजाइन, तीसरा है नाटकीय कला।
इन कोर्सेज में एडमिशन के लिए सितंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाता है। आपको बता दें कि ड्रामाटिक आर्ट में डिप्लोमा पाठ्यक्रम में प्रवेश करने के लिए स्कूल द्वारा आयोजित प्रारंभिक परीक्षा के लिए देश भर में 12 केंद्र हैं जहां पर परीक्षा आयोजित होती है।इसे ज़रूर पढ़ें-कम पैसे में करें ये कोर्स, हर महीने हजारों में होगी कमाई
नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में कौन-कौन एडमिशन ले सकता है?
प्रवेश के दौरान उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 18 साल और अधिकतम उम्र 30 साल होनी चाहिए। जो भी छात्र इसके लिए अप्लाई करना चाहते हैं उन्हें भारत या विदेश में किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में स्नातक पूरा करना होगा। इसके अलावा कम से कम एक थिएटर विशेषज्ञ का अनुशंसा पत्र होना चाहिए। हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं का ज्ञान होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार को फिजिकल रूप से फिट भी होना चाहिए। (ऑफ बीट कोर्सेज कर आप कर सकती हैं लाखों की कमाई)
स्कूल के दो प्रदर्शन विंग हैं। इन दो विंग के अलावा स्कूल में एक एक्टिव एक्सटेंशन प्रोग्राम भी है, जहां एनएसडी के पूर्व छात्र वयस्कों और बच्चों के लिए देश भर में, कुछ नेपाल और भूटान में विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन करते हैं।इसे ज़रूर पढ़ें-10वीं के बाद चाहिए बढ़िया जॉब तो कर सकते हैं ये डिप्लोमा कोर्स
तो यह थी जानकारी नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा के बारे में। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- nsd website
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों