धनतेरस के दिन धन की देवी लक्ष्मी की पूजा के साथ-साथ नई चीजें खरीदना भी शुभ माना जाता है। यही वजह है कि कुछ लोग सोने-चांदी की चीजें खरीदते हैं, तो कुछ नए-नए गैजेट्स लेना पसंद करते हैं। अगर आप भी इस फेस्टिव सीजन में कंपनियों के लुभावने ऑफर्स का लाभ उठाना चाहती हैं और नया स्मार्टफोन खरीद रही हैं, तो कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें।
नया स्मार्टफोन लेने से पहले जिस तरह से फीचर्स चेक करना जरूरी होता है। वैसे ही पुराना फोन छोड़ने से पहले कुछ चीजों का ध्यान रखना भी जरूरी है, वरना बाद में पछताना पड़ सकता है। आइए, यहां जानते हैं कि वह कौन-कौन सी चीजें हैं, जिन्हें फोन बदलते समय ध्यान रखना चाहिए।
फोन बदलते समय रखें इन बातों का ध्यान
डेटा करें स्टोर
आज की तारीख में सबसे ज्यादा जरूरी और कीमती डेटा ही है। अगर आप पुराना फोन छोड़ने और नया फोन लेने के बारे में सोच रही हैं, तो सबसे पहले फोन का सारा डेटा स्टोर कर लें। आप फोन का डेटा गूगल ड्राइव पर डाल सकती हैं, या फिर लैपटॉप में भी शिफ्ट कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: फोन को लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए नोट कर लें ये बातें, नहीं आएगी खराबी
डेटा की कीमत समझते हुए कई कंपनियों ने स्मार्टफोन में ऐसा फीचर डाल दिया है, जिससे आपके पुराने फोन की सभी चीजें मिनटों में नए डिवाइस में ट्रांसफर हो जाती हैं। इसके लिए नया फोन स्टार्ट करते समय जल्दबाजी न करें और डेटा ट्रांसफर के ऑप्शन को जरूर चुनें।
डेटा ट्रांसफर टूल्स
पुराने से नए डिवाइस में डेटा ट्रांसफर करने के कई टूल्स आते हैं। अगर आप एंड्रायड से एंड्रायड में डेटा ट्रांसफर करना चाहती हैं, तो गूगल स्विच का इस्तेमाल कर सकती हैं।
वहीं अगर आप आईफोन से आईफोन के डिवाइस में डेटा ट्रांसफर कर रही हैं, तो इसमें आपकी मदद एप्पल माइग्रेशन कर सकता है। इसके अलावा कई थर्ड पार्टी एप्स भी उपलब्ध हैं, जो डेटा ट्रांसफर करने में मदद करते हैं, लेकिन इन्हें बहुत ही सोच-समझकर इस्तेमाल करना चाहिए।
लॉगआउट करें अकाउंट
अगर आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज में दे रही हैं, तो इस बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए। अपना पुराना फोन देने से पहले सभी अकाउंट्स को लॉगआउट जरूर करें। अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो फोन लेना वाला आपके अकाउंट्स का गलत इस्तेमाल कर सकता है।
इसे भी पढ़ें: फोन को स्मार्ट तरीके से करना चाहती हैं इस्तेमाल, आज ही बदलें ये सेटिंग
जरूरी चीजें निकालें
अकाउंट लॉगआउट करने के बाद अपने फोन से सिम कार्ड, मेमोरी कार्ड और अन्य एक्सटरनल कार्ड को निकाल लें। बाहरी स्टोरेज वाली सभी चीजों को निकालने के बाद फोन को फैक्ट्री रिसेट कर दें, इससे अगर कोई डेटा फोन में रह भी जाता है तो वह डिलीट हो जाएगा।
पासवर्ड करें रीसेट
पुराने फोन से सभी अकाउंट याद से लॉगआउट करें। अगर आप गलती से अकाउंट लॉग आउट नहीं कर पाई हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। नए फोन में अपना अकाउंट लॉगिन करें और फिर सेटिंग्स में जाकर पासवर्ड रीसेट करें और अन्य डिवाइस से लॉग आउट का ऑप्शन भी सेलेक्ट करें। इससे पुराने सभी डिवाइस से आपका अकाउंट लॉग आउट हो जाएगा और डेटा लीक का खतरा भी नहीं रहेगा।
IMEI नंबर
अगर आप किसी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर अपना पुराना फोन दे रही हैं, तो अपने डिवाइस का आईएमईआई नंबर, ट्रांजेक्शन डिटेल्स और अन्य चीजों को जरूर नोट करके रख लें। ऐसा इसलिए, क्योंकि आजकल तरह-तरह के स्कैम चल रहे हैं और यही डिटेल्स आपको आपात स्थिति में मुसीबत से बचा सकती हैं।
नया फोन लेते समय भी आईएमईआई नंबर जरूर चेक करना चाहिए, क्योंकि इसी से फोन की डिटेल्स पता लगती हैं। साथ ही यह नंबर फोन ओरिजिनल है या नहीं, यह भी बताता है।
मोबाइल फोन बदलने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए, यह तो आप समझ ही गई होंगी। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों