Verified By Shikha Aggarwal Sharma Dietician
आजकल के इस हेक्टिक लाइफस्टाइल के कारण ब्लड प्रेशर को कंट्रोल में रखना काफी मुश्किल है। हाई और लो ब्लड प्रेशर दोनों ही स्थिती खराब होती है। हाई ब्लड प्रेशर में हार्ट अटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों का खतरा रहता है। लेकिन अगर आप सही खाना खाएं तो इस बीमारी से बच सकते हैं। ज्यादातर लोगों को चावल खाना पसंद होता है।
लेकिन क्या आप जानते हैं बीपी के मरीज को चावल खाने चाहिए या नहीं? अगर खाना है तो कौन-सा चावल सही रहेगा? इस विषय पर हमनें फैट टू स्लिम ग्रुप की सेलिब्रिटी इंटरनेशनल डाइटीशियन और न्यूट्रिशनिस्ट शिखा अग्रवाल शर्मा से बात की और उन्होंने हमें बताया कि जिन लोगों को बीपी की समस्या है, उन्हें हफ्ते में एक केवल एक ही बार सफेद चावल खाना चाहिए। चलिए विस्तार से जानते हैं इस विषय पर।
जिन लोगों को ब्लड प्रेशर की समस्या होती है, उन्हें ब्राउन राइस को अपनी डाइट में शामिल करना चाहिए। क्योंकि इसमें भरपूर मात्रा में मिनरल, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाया जाता है। कई स्टडीज में भी यह पाया गया है कि जिन पर्दाथों में पोटैशियम और मैग्नीशियम होता है, वह शरीर से टॉक्सिन को बाहर निकालने में मदद करते हैं, जिससे ब्लड प्रेशर कंट्रोल रहता है। हार्ट हेल्दी रहता है। सफेद चावल खाने से ग्लूकोज लेवल बढ़ता है और बीपी हाई हो जाता है। इसलिए बीपी की समस्या वाले लोगों को सफेद चावल खाने की सलाह नहीं दी जाती है।
चावल में कार्ब्स और प्रोटीन पाया जाता है। लेकिन कोई फैट नहीं होता है। ब्राउन राइस साबुत अनाज है। यानी इसमें अनाज के सभी पोषक तत्व पाए जाते हैं। जैसे कार्ब युक्त एंडोस्पर्म और रेशेदार चोकर आदि। हालांकि, इसे पकाने में थोड़ा सा समय लगता है, क्योंकि इसके चोकर सख्त होते हैं। वहीं सफेद चावल में चोकर और जर्म्स हटा दिए जाते हैं। और यही दो चीजें अनाज के पौष्टिक रूप हैं। जिसके कारण सफेद चावल कम पौष्टिक हो जाता है। लेकिन यह सॉफ्ट होते हैं और आसानी से पक जाते हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:हाई बीपी को मैनेज करने के लिए पिएं यह ड्रिंक्स
इसे भी पढ़ें:हाई ब्लड प्रेशर को कर सकते हैं कंट्रोल, बस अपनाने होंगे ये हैं बेस्ट तरीके
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।