मनाली से करीब 13 किमी दूर स्थित स्वर्ग है यह अद्भुत गांव, खूबसूरती देख झूम उठेंगी

Himachal Hidden Places: हिमाचल की हसीन वादियों में घूमने का एक अलग ही मजा होता है। अगर गर्मी में मौसम में घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो एक ऐसे गांव के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां घूमने के बाद आपका मन तृप्त हो जाएगा।
image

Himachal Hidden Villages: हिमाचल प्रदेश देश का एक खूबसूरत और मनमोहक पहाड़ी राज्य है और इसकी राजधानी शिमला है। हिमाचल प्रदेश का हर कोना प्राकृतिक सुंदरता के भी लिए पूरे देश में जाना जाता है।

गर्मी के मौसम में जब शहरों की तपती धूप से लोग परेशान होने लगते हैं, तो कई लोग हिमाचल की हसीन वादियों में ही घूमने का प्लान बना बनाते हैं। शिमला, मनाली या धर्मशाला तो हर कोई पहुंचता है, लेकिन सेथन गांव के बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे।

इस आर्टिकल में हम आपको सेथन गांव की खासियत और खूबसूरती से लेकर आसपास में स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं। गर्मियों में यहां घूमने के बाद आपका मन तृप्त हो जाएगा।

हिमाचल में सेथन गांव कहां है? (Where is sethan village)

Where is sethan village

सेथन गांव की खूबसूरती और खासियत बताने से पहले आपको बता दें कि सेथन गांव, हामटा पास के निकट बसा हुआ है। यह हिमाचल के खूबसूरत मनाली हिल स्टेशन से महज 12 किमी की दूरी पर स्थित है। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि सेथन गांव सोलांग वैली से महज 25 किमी और कुल्लू से करीब 54 किमी की दूरी पर स्थित है।

इसे भी पढ़ें:दिल्ली-एनसीआर से करीब 360 किमी दूर है यह खूबसूरत हिल स्टेशन, आप भी घूमने पहुंच जाएं

सेथन गांव क्यों प्रसिद्ध है? (Why sethan village is famous)

Why sethan village is famous

समुद्र तल से करीब 3 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित सेथन को कुल्लू से लेकर मनाली तक का एक छिपा हुआ हसीन खजाना माना जाता है, जिसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते होंगे। सेथन गांव अपनी खूबसूरती के चलते सेथन वैली के नाम से भी जाना जाता है।

बर्फ से ढके ऊंचे-ऊंचे पहाड़, शांत और शुद्ध वातावरण सेथन गांव की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। यहां से हिमालय की खूबसूरती को करीब से निहारा जा सकता है। सेथन गांव अपनी खूबसूरती के साथ-साथ एक बौद्ध गांव रूप में भी जाना जाता है, क्योंकि यहां के अधिकतर लोग बौद्ध धर्म को मानते हैं।

सेथन गांव पर्यटकों के लिए क्यों खास है? (Why sethan village is famous for traveller)

Why sethan village is famous for traveller

सेथन गांव पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग से कम नहीं है, क्योंकि यहां का प्राकृतिक नजारा सैलानियों को चंद मिनटों में मोहित कर सकता है। कुल्लू-मनाली की भीड़-भाड़ से दूर सेथन गांव शांत माहौल के लिए भी जाना जाता है। गर्मियों में यहां अक्सर ठंडी-ठंडी हवाएं चलती हैं।

सेथन गांव पर्यटकों को सिर्फ अपनी खूबसूरती से ही नहीं, बल्कि एडवेंचर एक्टिविटी से भी आकर्षित करता है। जून से लेकर अक्टूबर के बीच में यहां कई पर्यटक ट्रेकिंग, स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग आदि एडवेंचर स्पोर्ट्स का लुत्फ उठानेपहुंचते हैं। बर्फबारी में यहां जाना आसान नहीं होता है।

सेथन गांव के आसपास घूमने की जगहें (Best places near sethan village)

Best places near sethan village

सेथन गांव के आसपास में ऐसी कई शानदार और हसीन जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने के बाद आपका मन तृप्त हो जाएगा। इसके लिए आप सेथन इग्लू हाउस, सेथन वैली व्यू पॉइंट और सिमसा गांव को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा, 13 किमी दूर स्थित मनाली और 25 किमी दूर स्थित सोलांग वैली को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:रानीखेत से करीब 53 किमी दूर स्थित यह जगह पर्यटकों के लिए किसी स्वर्ग में कम नहीं, गर्मी में घूम आएं

मनाली से सेथन गांव कैसे पहुंचें (Mnalai to sethan village)

मनाली से सेथन गांव पहुंचना बहुत ही आसान है। इसके लिए आप मनाली बस स्टैंड या मॉल रोड के आसपास से टैक्सी या कैब भाड़े पर लेकर पहुंच सकते हैं। टैक्सी का किराया करीब 500-700 रुपये के बीच में हो सकता है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@heunstumbled,xploretheearth

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP