Why udaipur is Famous for Destination Wedding: आजकल डेस्टिनेशन शादी करना एक ट्रेंड बन गया है। सितारों से लेकर आम लोगों तक, हर कोई शादी के लिए भारत के अलग-अलग राज्यों को चुनता है। भारत के शादी के टॉप डेस्टिनेशन पर गौर करने पर आपके सामने उदयपुर (udaipur) का ऑप्शन सबसे पहले आएगा। हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने भी उदयपुर में ही शादी की है। आइए जानते हैं उदयपुर खास क्यों है।
उदयपुर क्यों प्रसिद्ध है? (What is unique about Udaipur)
उदयपुर के हर एक गली-नुक्कड़ में आपको एक से बढ़कर एक देखने लायक महल और पैलेस मिलेंगे। यह एक ऐतिहासिक और सांस्कृतिक धरोहर है, जिसे हर कोई देखता रह जाता है। वहीं, झीलों के कारण उदयपुर को "पूर्व का वेनिस" और झीलों का शहर भी कहा जाता है।
उदयपुर है दुनिया की रोमांटिक जगहों में से एक (Is Udaipur good for couples)
View this post on Instagram
शादी के लिए रोमांटिक जगह से बेहतर क्या हो सकता है। ऐसे में उदयपुर ना सिर्फ भारत, बल्कि दुनियाभर में रोमांटिक जगहों की सूची में मुख्य स्थान रखता है। ट्रैवल पोर्टल 'प्लेनेट डी' ने हाल ही में उदयपुर को दुनिया के रोमांटिक शहरों में चौथा स्थान दिया है। यह एक बहुत बड़ा कारण है कि क्यों आम जनता से लेकर सितारों तक हर कोई उदयपुर में शादी करना पसंद करता है।
उदयपुर की बेस्ट वेडिंग डेस्टिनेशन (Why choose Udaipur for destination wedding)
View this post on Instagram
उदयपुर में कई खूबसूरत होटल और पैलेस हैं, जहां आप शादी कर सकते हैं। विरासत विवाह स्थल, लीला पैल, ओबेरॉय उदयविलास, जगमंदिर महल, फतेहपुर प्रकाश, चुंडा पैलेस, देवीगढ़ पैलेस, रामबाग पैलेस और ऐसे ही कई और खूबसूरत वेडिंग वेन्यू को आप यहां चुज कर सकते हैं।
वेडिंग फोटोग्राफी की बेस्ट जगह (wedding photography in Udaipur)
View this post on Instagram
इन सभी बिंदुओं के साथ-साथ उदयपुर में आपको वेडिंग फोटोग्राफी के लिए बेस्ट जगह मिलेगी। आप चाहें तो प्री वेडिंग शूट के लिए भी उदयपुर को चुन सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःराजस्थान में जयपुर ही नहीं उदयपुर की ये 5 जगहें हैं देखने लायक
कुल मिलाकर कहें तो रोयल वेडिंग और खूबसूरत जगह की तलाश कर रहे हर कपल के लिए उदयपुर बेस्ट है। तभी नताशा-हार्दिक से लेकर परिणिती-राघव जैसे तमाम सितारों ने यहां शादी की है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit: Freepik, Twitter, Instagram
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों