भारत के इस राज्य में क्यों बना है केवल एक रेलवे स्टेशन, आखिर क्या है इसकी वजह

आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी कि आखिर राज्य में एक ही रेलवे स्टेशन होने पर लोग वहां ट्रैवल कैसे करते होंगे?

IS mizoram has only single railway station
IS mizoram has only single railway station

एक तरफ जहां दुनियाभर में हवाई मार्ग, सड़क मार्ग और मेट्रो मार्ग जैसी सुविधाओं पर खास ख्याल रखा जा रहा है। ऐसे समय में भारत में एक ऐसा राज्य है जहां केवल एक रेलवे स्टेशन है।

यह जानकर आपको भी अजीब लग रहा होगा, लेकिन यह सच है। भारत में एक ऐसी जगह है जहां केवल एक ही रेलवे स्टेशन है और वहां रहने वाले दूर-दूर से उसी रेलवे स्टेशन पर ट्रैवल के लिए आते हैं।

कहां है केवल एक ही रेलवे स्टेशन? (Which State Of India Has Only One Railway Station)

mizoram has only single railway

भले ही भारतीय रेलवे को देश की 'लाइफ लाइन' कहा जाता हो, लेकिन यह उतना भी आगे नहीं बढ़ पाया है। भारत का मिजोरम राज्य है जहां केवल एक ही रेलवे स्टेशन है। मिजोरम पूर्वोत्तर भारत का एक छोटा सा राज्य है। (भारत के ये रेलवे स्टेशन हैं बेहद छोटे)

क्या है इस रेलवे स्टेशन का नाम?

मिजोरम के इस रेलवे स्टेशन का नाम बैरावी है। यहां केवल यही रेलवे स्टेशन है, जिसके सहारे लोग यात्रा कर पाते हैं। इसी रेलवे स्टेशन से मालगाड़ियों का भी परिचालन होता है और यहां से लोग भी ट्रैवल करते हैं।

इसे भी पढ़ें- ये हैं दुनिया के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन

रेलवे स्टेशन एक, फिर भी नहीं सुविधा

हैरानी वाली बात यह है कि राज्य में केवल एक ही रेलवे स्टेशन है, फिर भी यहां सुविधाओं का काफी अभाव है। यहां उम्मीद की जा सकती थी कि भले ही रेलवे स्टेशन एक है, तो सुविधाएं अपार होंगी। लेकिन यहां इसका उल्टा ही है।

इस स्टेशन पर आधुनिक सुविधाओं का काफी अभाव है। पहले ये स्टेशन काफी छोटा था, फिर साल 2016 2016 में इसे अपग्रेड किया गया था और कुछ सुविधाएं भी बढ़ाई गई थी।

इसे भी पढ़ें-जानें किन देशों के पास नहीं हैं एक भी एयरपोर्ट

कितने प्लेटफॉर्म

Which State Of India Has Only One Railway Station

आपको लग रहा होगा कि रेलवे स्टेशन एक है तो यहां प्लेटफार्म की संख्या ज्यादा होगी। लेकिन ऐसा नहीं है, यहां केवल 3 ही प्लेटफार्म हैं। ये रेलवे स्टेशन असम के कटाखल जंक्शन से जुड़ा है, जो यहां से 84 किमी की दूरी पर स्थित है। (ये हैं भारत के सबसे खूबसूरत रेलवे स्टेशन)

आगे रेल पटरी खत्म हो जाती है, इसलिए केवल यहीं तक यात्रा संभव है। यहां यात्रा करने वाले लोग सुविधा की उम्मीद तो लगाए हुए हैं, लेकिन कई सालों से यहां रेलवे लाइन में कोई अपडेट नहीं हुआ। मिजोरम की आबादी करीब 13 लाख है।

यहां क्यों है केवल एक ही रेलवे स्टेशन

दरअसल, यह जगह पहाड़ी इलाका है। इसलिए इस जगह पर पटरियां बिछाने में कई तरह की परेशानिया हैं। लेकिन इसके बावजूद राज्य में दूसरे रेलवे स्टेशन के लिए प्लान बनाया जा रहा है। आने वाले कुछ सालों में यह सुविधा उपलब्ध हो जाएगी।

भारत में कुल कितने रेलवे स्टेशन है (How Many Railway Station In India)

देश के करीब 3 करोड़ लोग हर दिन से यात्रा करते हैं, लेकिन मिजोरम के लोग इस सुविधा से वंचित है। इस समय इसकी कुल संख्या 7,000 और 8,500 के बीच है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- Freepik, Insta

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP