Why Kudremukh National Park Is Famous: दक्षिण भारत देश का एक खूबसूरत हिस्सा है। देश के इस हिस्से में मौजूद केरल, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और कर्नाटक राज्य में हर दिन हजारों देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।
दक्षिण भारत के कर्नाटक में ऐसी कई हसीन और शानदार जगहें मौजूद हैं, जहां घूमने का एक अलग ही मजा है। कुद्रेमुख नेशनल पार्क भी कर्नाटक की एक ऐसी जगह है, जहां की खूबसूरती देखने के बाद आप भी खुशी से झूम उठेंगे।
इस आर्टिकल में हम आपको कुद्रेमुख नेशनल पार्क के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां मानसून में घूमने के बाद आप भी देश के अन्य कई प्रसिद्ध पार्क को एक्सप्लोर करना भूल जाएंगे।
कुद्रेमुख नेशनल पार्क की खूबसूरती जानने से पहले आपको यह बता देते हैं कि यह पार्क कर्नाटक के चिकमंगलूर जिले में स्थित है। यह पार्क करीब 600 किलोमीटर के वर्ग क्षेत्र में फैला हुआ है।
कुद्रेमुख नेशनल पार्क के बारे में कहा जाता है कि वर्ष 1987 में राष्ट्रीय उद्यान का दर्जा दिया गया था। इस पार्क की खूबियों के चलते इसे प्राकृतिक सुंदरता का असीम भंडार माना जाता है।
कुद्रेमुख नेशनल पार्क को कर्नाटक के साथ-साथ पूरे दक्षिण भारत का छिपा हुआ खजाना माना जाता है। यह पार्क प्राकृतिक सौंदर्य से इस कदर लबरेज है कि कर्नाटक का स्वर्ग भी माना जाता है।
ऊंची-ऊंची चोटिया, घास के मैदान, घने जंगल और मनमोहक ट्रैकिंग मार्ग इस पार्क की खूबसूरती में चार चांद लगाने का काम करते हैं। मानसून में यहां की चोटियों पर हर समय बादल उमड़ते रहते हैं।
कुद्रेमुख नेशनल पार्क को प्रवासी पक्षियों का घर भी बोला जाता है। कहा जाता है कि इस पार्क में वन्य जीवों की ऐसी प्रजातियां देखने को मिल जाती हैं, जो देश के अन्य हिस्सों में देखने को नहीं मिलेंगी। (अगस्त में पार्टनर के साथ इन जगहों पर पहुंचें)
कुद्रेमुख नेशनल पार्क के लिए जन्नत माना जाता है। खासकर, जो लोग प्रकृति से प्रेम करते हैं, उनके लिए यह स्वर्ग माना जाता है। यहां का शांत वातावरण सैलानियों को खूब आकर्षित करता है।
कुद्रेमुख नेशनल पार्क सैलानियों के बीच ट्रेकिंग और हाईकिंग के रूप में भी लोकप्रिय है। यहां कई पर्यटक मानसून ट्रेकिंग का लुत्फ उठाने के लिए पहुंचते हैं। यहां कैम्पिंग का शानदार अनुभव प्राप्त किया जा सकता है। यह पार्क कपल्स के बीच भी खूब लोकप्रिय है।
कुद्रेमुख नेशनल पार्क पहुंचना बहुत ही आसान है। इस पार्क के सबसे पास में मंगलौर सेंट्रल रेलवे स्टेशन है। देश के किसी भी हिस्से से मंगलौर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचने के बाद लोकल टैक्सी या कैब लेकर कुद्रेमुख नेशनल पार्क पहुंच सकते हैं। (मानसून में इन जगहों पर न जाएं)
इसे भी पढ़ें: Shoghi Hills: दिल्ली से कुछ ही दूरी पर है शानदार शोघी हिल स्टेशन, वीकेंड में आप भी घूमने पहुंचें
कुद्रेमुख नेशनल पार्क पूरे साल पर्यटकों के लिए पूरे साल खुला रहता है। ऐसे में आप साल के किसी भी महीने में घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। इस पार्क में सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक घूमा जा सकता है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस पार्क में घूमने के लिए टिकट भी लगता है। भारतीय पर्यटकों के लिए 200 रुपये और विदेशी पर्यटकों के लिए 1000 रुपये का टिकट लगता है।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image@shutterstocks,meandering_spirits
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।