Blue City Of India: राजस्थान में कुछ ऐसे शहर मौजूद जिन्हें कई लोग उनके उपनाम से भी जानते हैं। जैसे-जयपुर को पिंक सिटी, जैसलमेर को गोल्डन सिटी और उदयपुर को व्हाइट सिटी के नाम से जाना जाता है।
लेकिन जयपुर, उदयपुर और जैसलमेर के अलावा राजस्थान का एक ऐसा भी शहर है जिसे कई लोग 'नीले रंग का शहर' यानी ब्लू सिटी के नाम से भी जानते हैं। जी हां, हम बात कर रहे हैं जोधपुर के बारे में। ऐसे में अगर आपसे यह सवाल किया जाए कि जोधपुर के लगभग सभी घर नीले रंग से ही क्यों पेंट किया जाता है तो फिर आपका जवाब क्या होगा?
इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि आखिर जोधपुर से सभी घरों को नीले रंग से ही क्यों पेंट किया जाता है? आइए जानते हैं।
ब्लू सिटी यानी जोधपुर राजस्थान का एक खूबसूरत शहर है। इस खूबसूरत को राव जोधा ने बसाया था। कहा जाता है कि मध्यकाल इस खूबसूरत शहर को बहुत पहले मारवाड़ नाम से भी जाना जाता था।
ब्लू सिटी कहने के पीछे पहला कारण यह बताया जाता है कि इस शहर के कई घरों और महलों में नीले रंग के पत्थर लगे हुए हैं जिसकी वजह से इसे नीले रंग का शहर बोला जाता है।
इसे भी पढ़ें:Mother's Day: मां के साथ दिल्ली के पास इन बेहतरीन हिल्स स्टेशन पर घूमने पहुंचें
जोधुपर में मौजूद सभी नीले रंग के घरों को भगवान शिव के साथ भी जोड़कर देखा जाता है। कई लोगों का मानना है कि नीला रंग भगवान शिव से जुडा हुआ है। एक अन्य मिथक है कि जब समुद्र मंथन के दौरान भगवान शंकर ने विष पिया था तो उनका शरीर नीला हो गया था। इसी वजह से जोधपुर स्थानीय लोग अपने घरों को नीले रंग से पेंट करवाते हैं।(जोधपुर में घूमने की जगह)
यह विडियो भी देखें
राजस्थान के लगभग हर शहर में गर्मी कुछ अधिक ही पड़ती है। कई शहरों में तापमान लगभग 40 डिग्री के पर चला जाता है। ऐसे में माना जाता है कि गर्मी के मौसम में घरों को ठंडा रखने में नीला रंग मदद करता है। इसके अलावा अन्य लोगों का यह भी कहना है कि नीला रंग सूर्य की किरणों को रोकता है। इसी वजह से सभी घरों को नीले रंग से पेंट किया जाता है।(जोधपुर जाते वक्त रखें इन बातों का ख्याल)
इसे भी पढ़ें:बद्रीनाथ में ठहरने के लिए बेस्ट हैं ये सस्ते आश्रम और गेस्ट हाउस
जोधपुर का मेहरानगढ़ एक विश्व प्रसिद्ध फोर्ट है। जब फोर्ट के ऊपरी हिस्से से नीले रंग में पेंट घरों को देखा जाता है तो बेहद ही खूबसूरत नजारा दिखाई देता है। इसलिए जब भी कोई सैलानी जोधपुर घूमने जाता है तो मेहरानगढ़ फोर्ट से जोधपुर का खूबसूरत नजारा जरूर देखने पहुंचता है।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।