हमारे देश में कई सारे सुंदर और खूबसूरत गार्डन हैं। एशिया का सबसे बड़ा गार्डन जाकिर हुसैन रोज गार्डन है जो चंडीगढ़ में स्थित है। रोज गार्डन चंडीगढ़ में रॉक गार्डन के बाद सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला गार्डन है। यहां पर 1600 से अधिक किस्म के फूल पाए जाते हैं। एशिया के सबसे बड़े Rose Garden के बारे में आज हम आपको कई अनोखी बातें बताएंगे।
क्यों है रोज गार्डन बेहद खास?
रोज गार्डन में तरह-तरह के गुलाब के फूल मिलेते हैं। यहां पर 32,500 किस्म के पेड़ + औषधीय पौधे मौजूद हैं। यहां लोगों के लिए जॉगिंग ट्रैक भी उपलब्ध है। पानी का फव्वारा से लेकर सांस्कृतिक उत्सव तक, इस गार्डन में बहुत खास है। रोज गार्डन चंडीगढ़ में रॉक गार्डन के बाद सबसे ज्यादा घूमा जाने वाला गार्डन भी है।
यह पार्क 10 एकड़ में फैला हुआ है और यहां गुलाब की कई प्रजातियां है। इन्हें बेहद खूबसूरत तरीके से प्रदर्शित किया गया है। इस रोज गार्डन में हर तरफ आपको गुलाब खिले हुए नजर आएंगे। इनमें मिस्टर लिंकन, एसन, पापा मिलिंद, गोल्ड मेडल, हसीना, जॉन एफ कनेडी, फर्स्ट प्राइज, ओखले होमा, सुगंधा, सुपर स्टार, गोल्ड मेडल, सदा बहार, सराफा, एचडी आदि किस्म शामिल हैं।
इसे जरूर पढ़ें: मध्यप्रदेश की इन अनसुनी जगहों के बारे में नहीं जानती होंगी आप
रोज गार्डन है आकर्षण का केंद्र
यह रोज गार्डन बेहद खूबसूरत आकर्षण का केंद्र है। यहां सेल्फी पॉइंट्स भी है और यह स्थान लोगों के लिए बहुत लोकप्रिय है और यह हजारों पर्यटक भी हर साल सर्दियों में आते हैं। गार्डन में मौजूद सभी फूल सिर्फ देखने भर के लिए हैं। गार्डन के अंदर का परिसर भी बहुत साफ रहता है, ऐसे में यदि आप वहां कचरा फैलाते हुए पाए गए तो आप पर जुर्माना लगा दिया जाएगा। इसलिए इस बात का विशेषकर ध्यान रखकर ही आपको यहां जाना चाहिए। साथ ही गार्डन में किसी फूल को तोड़ने की सख्त मनाही है।
यदि आपको गुलाबों की प्रजातियों के विषय में जानने की रूचि होती है तो आपको कम से कम दो दिन तो गुलाब के किस्मों को जानने में लग जाएंगे। पार्क को खूबसूरत दिखाने के लिए रंगीन फव्वारे के साथ यहां एक छोटी झील भी है। यहां कई सारी प्रजातियों के पक्षी भी आते हैं। व्यायाम और जॉगिंग करने के लिए भी यहां लंबे एवं घुमावदार रास्ते हैं।इसे जरूर पढ़ें: मन मोह लेगी भारत के 10 सुंदर गार्डन्स की खूबसूरती, आप भी जानें
इस तरह आप मनी प्लांट को हरा-भरा रख सकती हैं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
image credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों