herzindagi
know why bhutan has no traffic lights

जानिए आखिर क्यों इस देश में नहीं है एक भी ट्रैफिक सिग्नल

हमारी दुनिया में कई अनोखे देश हैं। इन्हीं अनोखे देशों में से एक ऐसा देश भी है जहां पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं। चलिए इस देश के बारे में आपको कुछ खास बातें बताते हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-09-12, 16:39 IST

हर देश में ट्रैफिक नियमों का पालन करना बहुत जरूरी होता है, लेकिन हमारी दुनिया में एक देश ऐसा भी है, जहां पर कोई ट्रैफिक सिग्नल नहीं है। यह देश कौन सा है और ऐसा क्यों है कि यहां पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं इसके बारे में भी हम आपको बताएंगे। 

किस देश में नहीं है ट्रैफिक सिग्नल?

which country has no traffic signal

भूटान जो कि एक दक्षिण-पूर्वी एशिया में पूर्वी हिमालय में स्थित एक सुंदर देश है वहां पर ट्रैफिक सिग्नल नहीं हैं। यहां ट्रैफिक लाइट नहीं होती है क्योंकि भूटान में पहाड़ी जगह हैं और गाड़ी चलाना बहुत मुश्किल है। भूटान की सड़कों पर गाय और भैंस जैसे जानवरों के झुंड खुले में घूमते हैं।

इसके अलावा, यहां के लोग रास्ते में ही रुक कर एक दूसरे के साथ अभिवादन करना शुरू कर देते हैं और भूटान में सभी वाहनों को धीमी से चलना होता है। इस कारण से यहां पर ट्रैफिक लाइट की आवश्यकता नहीं होती है। 

 इसे भी पढ़ें- यह है भारत का सबसे छोटा हिल स्टेशन, अपनी सुंदरता के लिए दुनियाभर में है फेमस

ट्रैफिक जाम की भी समस्या भूटान में नहीं होती 

भूटान में ट्रैफिक जाम की समस्या भी नहीं होती है और इसका कारण यह भी है कि यहां पर सड़कों का डिजाइन ऐसा है जो जाम को रोकता है। इस देश में हर चौराहे पर आपको ट्रैफिक पुलिस के जवान खड़े नजर आते हैं, जो ट्रैफिक का प्रबंधन करते हैं और इससे जाम नहीं लगता है। यहां पर हरे-भरे जंगल हैं और कम वाहन ही सड़कों पर नजर आते हैं इसके कारण भूटान में पॉल्यूशन भी कम होता है।(बजट में इन हिल स्टेशन की करें सैर)

इसके अलावा आपको यह भी बता दें कि भूटान पूरी तरह से प्रकृति की गोद में बसा हुआ देश है। इस देश के कण-कण में अद्भुत प्राकृतिक सुंदरता देखने को मिलती है। एक खास बात को आपको बता दें कि भूटान में पब्लिक प्लेसेस जैसे सिनेमा हॉल, रेस्तरां, सड़कों आदि में धूम्रपान और तंबाकू उत्पादों का उपयोग बैन है। स्मोकर्स के लिए कुछ ऐसी जगहें बनाई गई हैं, जहां वो धूम्रपान कर सकते हैं। 

इसे भी पढ़ेंःदिल्ली-NCR में उठाए बंजी जंपिग का मजा, पढ़ें लोकेशन से लेकर टिकट प्राइस तक सभी जरूरी बातें

यह विडियो भी देखें

आपको इस देश से जुड़ी यह जानकारी कैसा लगी हमें कमेंट करके बताएं। इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

 

Image Credit- freepik 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।