भारतीयों के लिए नया UAE Golden Visa, इतने रुपये देकर दुबई में परमानेंटली बसने का मौका, जानें प्रोसेस और जरूरी बातें

UAE Golden Visa: यूएई जाने वाले भारतीय नागरिकों के लिए यूएई ने गोल्डन वीजा की शुरुआत कर दी है। इस वीजा के तहत अब भारतीय, यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात में लाइफटाइम रह सकते हैं। आइए जानते हैं कि गोल्डन वीजा कितने में मिल रहा है।
image

UAE Golden Visa: यूएई यानी संयुक्त अरब अमीरात एक खूबसूरत देश है, जहां लाखों भारतीय लोग रहते हैं। यूएई अपने देश आने वाले विदेशी नागरिकों के लिए गोल्डन वीजा संबंधी नियमों में बदलाव किया है, जिसके तहत अब भारतीय आसानी से वीजा लेकर यूएई में लाइफटाइम रह सकते हैं। इस नए गोल्डन वीजा के तहत एक लाख दिरहम यानी करीब 23.30 लाख भारतीय रुपए की फीस एक बार में जमा करनी होगी। फीस देने के आलावा भी अन्य कई शर्तों को भी पूरा करना होगा। आइए इस आर्टिकल में यूएई गोल्डन वीजा के बारे में जानते हैं।

यूएई गोल्डन वीजा क्या है?

यूएई गोल्डन वीजा एक नया वीजा है। पहले गोल्डन वीजा पाने के लिए यूएई में प्रॉपर्टी या बिजनेस में निवेश करना होता था और निवेश की रकम करीब 4 करोड़ के आसपास होती थी, लेकिन अब गोल्डन वीजा के तहत भारतीय करीब 23.30 लाख रुपये का शुल्क देकर लाइफटाइम के लिए यूएई में रह सकते हैं। ऐसे में संयुक्त अरब अमीरात का यह फैसला भारतीयों के लिए एक शानदार ऑफर लेकर आया है।

5 हजार लोग कर सकते हैं नामांकन

what is uae golden visa scheme

खबरों के मुताबिक इस नामांकन-आधारित वीजा नीति के तहत 5 हजार से अधिक भारतीय लोग गोल्डन वीजा के लिए आवेदन नहीं कर सकते हैं। 5 हजार लोगों को तीन महीने के अंदर ही आवेदन करना होगा।
खबरों के मुताबिक गोल्डन वीजा अप्लाई करने वाले व्यक्ति की पूरी जांच होगी। जांच में आपराधिक रिकार्ड से लेकर मनी लॉन्ड्रिंग आदि कई चीजों की जांच होगी। जांच के बाद ही इस वीजा के लिए आगे की प्रक्रिया की शुरुआत होगी।

गोल्डन वीजा के लिए कैसे आवेदन किया जा सकता है?

what is uae golden visa and beneficial

भारत में गोल्डन वीजा के प्रारंभिक रूप का परीक्षण करने के लिए रयाद ग्रुप को चूना होगा। कहा जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति गोल्डन वीजा के लिए आवेदन करता है, तो रयाद ग्रुप द्वारा आवेदन को सबसे पहले सरकार के पास भेजेगा। जिसके बाद ही तय होगा कि गोल्डन वीजा किसे मिलना चाहिए और किसे नहीं। आवेदक यूएई गए बिना अपने ही देश से इसकी मंजूरी हासिल कर सकते हैं। गोल्डन वीजा को आप 'The Official Portal of the UAE Government' की वेबसाइट सेअप्लाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:RailOne और IRCTC ऐप में क्या है अंतर? जानें टिकट बुक करने के लिए बेस्ट ऑप्शन

गोल्डन वीजा से जुड़ी अन्य जरूरी बातें

uae golden visa scheme and beneficial for indians

  • गोल्डन वीजा भारतीयों के लिए नोमिनेशन बेस गोल्डन वीजा है।
  • गोल्डन वीजा परीक्षण के पहले फेज के लिए भारत और बांग्लादेश को चुना गया है।
  • गोल्डन वीजा के तहत यूएई में बिना निवेश या प्रॉपर्टी खरीदे ही परमानेंटली बसने का मौका मिल सकता है।
  • गोल्डन वीजा जांच में देखा जाएगा कि आवेदक कैसे संस्कृति, वित्त आदि पेशेवर सेवाएं से यूएई को लाभ पहुंचा सकता है।
  • गोल्डन वीजा का उद्देश्य संस्कृति, व्यापार, विज्ञान और वित्त जैसे क्षेत्रों में योगदान करने वाले पेशेवरों को आकर्षित करना है।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@assettype,jdmagicbox

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP