कुछ समय से भारत में eSIM की अधिक चर्चा हो रही है। लेकिन आखिर यह eSIM क्या है, इसके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। बता दें कि अगर आप विदेश यात्रा की योजना बना रहे हैं तो यह eSIM आपके बेहद काम आने वाला है।
दरअसल, 1 नवंबर 2023 को यह रिपोर्ट सामने आई है कि अब आपको अंतरराष्ट्रीय रोमिंग शुल्क पर अतिरिक्त रुपये खर्च नहीं करने होंगे। M2M सेवा प्रदाता, Sensorise ने दुनिया भर में कनेक्टिविटी की पेशकश करते हुए भारत का पहला eSIM लॉन्च किया है।
रिपोर्ट की मानें तो इसका फायदा घूमने जाने वाले यात्रियों, कॉर्पोरेट यात्रियों और छात्रों की जरूरतों को पूरा करने के लिए बनाया गया है। इसे लाने का मकसद अंतरराष्ट्रीय रोमिंग दूरसंचार समस्या का समाधान करना है।
इसे भी पढ़ें- पहली बार विदेश यात्रा करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
eSIM को एक्टिवेट या करने की प्रक्रिया बहुत आसान है। अगर आपके पास ऐसा फोन है जो इसे सपोर्ट करता है, तो इसके लिए आपको टेलीकॉम कंपनियां को अलग से चार्ज नहीं करना होगा।
आपके रेगुलर प्लान से भी उसी नंबर पर एक्टिवेट हो जाता है। बता दें कि एयरटेल और जियो प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान पर eSIM सपोर्ट देते हैं। Vi केवल पोस्टपेड प्लान पर eSIM विकल्प प्रदान करता है। (श्री लंका में घूमने की जगह)
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें- बस 30 हजार में कर सकेंगे विदेश यात्रा, ये इंटरनेशनल ट्रिप्स हैं एकदम सस्ती
यह कोई सिम कार्ड नहीं है। यह एक डिजिटल सिम कार्ड के रूप में कार्य करता है, यह डेटा और इंटरनेट पैकेज की मदद से चलेगा। इसके साथ ही बता दें कि यह सेवा आप भारत में कुछ मोबाइल फोन में ही ले सकते हैं।
भारत एयरटेल, जियो और वीआई भारत की टेलीकॉम कंपनियां हैं जो एंड्रॉइड और आईओएस दोनों तकनीक वाले स्मार्टफोन पर eSIM सपोर्ट देती हैं।
वैसे तो भारत में यह काफी समय से मौजूद है, लेकिन अभी भी कई लोगों को इसके बारे में जानकारी नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि भारत में प्रयोग में लाए जा रहे स्मार्टफ़ोन में इसका सपोर्ट नहीं हो सकता।
इसे आप इस तरह समझ सकते हैं कि यह एक ऐसी तकनीक है, जो आपके फोन के मदरबोर्ड पर अटैच की जाती है।
यह थोड़ी महंगी तकनीक है, इसलिए हर स्मार्टफ़ोन में नहीं लगाई जाती। भारत में Apple एक ऐसा ब्रांड है जो अपने अधिकांश स्मार्टफ़ोन में यह विकल्प प्रदान करता है।
इसके सिवा भारत में सैमसंग और मोटोरोला के फोन भी इस सपोर्ट को देते हैं, लेकिन यह केवल सबसे महंगे स्मार्टफोन में ही मिलेगा। 20 या 25 हजार तक के फोन में आपको यह सुविधा नहीं मिलती।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।