herzindagi
know weekend getaways from prayagraj within  kms

प्रयागराज से 150 किमी के अंदर स्थित हैं ये अद्भुत जगहें, वीकेंड में डेस्टिनेशन पॉइंट बनाएं

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक चर्चित और प्रमुख शहर है। इस खूबसूरत शहर से 150 किमी के अंदर ऐसी कई शानदार और मनमोहक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं।  
Editorial
Updated:- 2024-06-10, 16:03 IST

Weekend Getaways From Prayagraj: प्रयागराज जिसे कई लोग इलाहाबाद के नाम से भी जानते हैं। यह खूबसूरत शहर देश में हिन्दू धर्म के अनुयायियों के लिए पवित्र तीर्थ स्थलों में से एक माना जाता है।

जी हां, कहा जाता है कि प्रयागराज गंगा, यमुना और सरस्वती, तीन नदियों के संगम स्थल का घर है। इसलिए यहां हर दिन हजारों की संख्या में देशी और विदेशी पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

यह सच है कि प्रयागराज की खूबसूरती और यहां मौजूद स्थलों का दीदार करने का एक अलग ही मजा है, लेकिन इस खूबसूरत शहर से करीब 150 किमी के अंदर भी एक से एक शानदार और अद्भुत जगहें मौजूद हैं।

इस आर्टिकल में हम आपको प्रयागराज से 150 किमी के अंदर स्थित कुछ शानदार जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप परिवार, दोस्त और पार्टनर के साथ वीकेंड में घूमने के लिए जा सकते हैं।

देउर कोठार (What is the history of Deur Kothar)

What is the history of Deur Kothar

प्रयागराज से 200 किमी के अंदर स्थित किसी शानदार और ऐतिहासिक जगह घूमने की बात होती है, तो देउर कोठार का नाम जरूर शामिल रहता है। हालांकि, यह मध्य प्रदेश के रीवा में स्थित है, लेकिन प्रयागराज के आसपास घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह है।

देउर कोठार एक पुरातत्व स्थल है। यह अपने बौद्ध स्तूपों के लिए जाना जाता पूरे विश्व भर में फेमस है। कहा जाता है कि यहां स्थित चट्टान करीब 5 हजार साल से भी अधिक प्राचीन है। कई लोग यहां स्थित बौद्ध स्तूपों को अशोक के शासनकाल से सम्बंधित बताते हैं। बौद्ध स्तूप होने के चलते यह स्थान बौद्ध अनुयायियों के लिए आस्था का केन्द्र बना हुआ है।

  • दूरी-प्रयागराज से देउर कोठार की दूरी करीब 71 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Chitkul Travel: दिल्ली से 3 दिन चितकुल घूमने का प्लान ऐसे बनाएं, इन जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

यह विडियो भी देखें

चित्रकूट (Why is Chitrakoot famous)

Why is Chitrakoot famous   

चित्रकूट देश की एक ऐसी जगह है, जिसके बारे में लगभग हर हिन्दू व्यक्ति जानता होगा। जी हां, महाकाव्य रामायण के अनुसार, चित्रकूट वह स्थान है, जहां भारत वनवास के समय भगवान राम से मिलने के लिए आए थे।

चित्रकूट सिर्फ धार्मिक महत्व के लिए ही नहीं, बल्कि प्रकृति प्रेमियों के लिए भी प्रसिद्ध है। यहां आध्यात्मिक चीजों के साथ प्राकृतिक दृश्यों का भी लुत्फ उठाया जा सकता है। चित्रकूट में स्थित कामदगिरि, रामघाट, भरतकूप, भरत मिलाप मंदिर, गणेश बाग और हनुमान धारा जैसी शानदार जगहों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं। इसके अलावा चित्रकूट वॉटरफॉल का दीदार करना कतई न भूलें।

  • दूरी-प्रयागराज से चित्रकूट की दूरी करीब 129 किमी है।

इसे भी पढ़ें: Bihar Travel: सोमेश्वर हिल्स बिहार के लिए क्यों है जन्नत? गर्मियों में आप भी घूमने पहुंचें 


पुरवा वॉटरफॉल (Purwa Waterfall)

Purwa Waterfall

अगर आप प्रयागराज में नदियों का संगम स्थल देख-देखकर बोर हो गए हैं, तो फिर आपको पुरवा वॉटरफॉल पहुंच जाना चाहिए। जी हां, पुरवा वॉटरफॉल एक ऐसी जगह है, जहां देश के हर कोने से पर्यटक परिवार, दोस्त या पार्टनर के साथ घूमने के लिए पहुंचते हैं। (प्रयागराज में घूमने की बेस्ट जगहें)

पुरबा वॉटरफॉल में जब 200 फीट ऊंचे से जमीन पर पानी गिरता है, तो दृश्य को सिर्फ और सिर्फ निहारने का ही मन करता है। रीवा पठार की चट्टानों से गिरता पुरवा वॉटरफॉल का पानी काफी तीव्र होता है, इसलिए सैलानी इसे दूर से ही देखते हैं। मानसून से इस जगह की खूबसूरती चरम पर होती है। वॉटरफॉल के आसपास स्थित हरियाली भी आपका मन मोह लेगी।

  • दूरी- प्रयागराज से पुरवा वॉटरफॉल की दूरी करीब 123 किमी है।    

 

चंदौली (Why is Chandauli district famous)

Why is Chandauli district famous

चंदौली उत्तर प्रदेश की एक ऐसी जगह है, जहां लगभग हर कोई घूमना चाहेगा। जी हां, चंदौली शहर प्राकृतिक नजारों के लिए खूब प्रसिद्ध है। इस खूबसूरत जगह के बारे में कहा जाता है कि यहां हिल स्टेशन का अनुभव प्राप्त किया जा सकता है।

चंदौली छोटे-छोटे पहाड़, घास के मैदान, घने जंगल और हरियाली से घिरा हुआ हुआ एक खूबसूरत स्थान है। इस जगह को प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग भी माना जाता है। यहां स्थित चंद्रप्रभा वन्यजीव, चंद्रप्रभा बांध, देवदरी वॉटरफॉल, हेतमपुर फोर्ट और राजदारी वॉटरफॉल जैसी शानदार जगहों को एक्सप्लोर कर सकते हैं। यहां स्थित वॉटरफॉल की खूबसूरती मानसून में देखने लायक होती है।

  • दूरी- प्रयागराज से चंदौली की दूरी करीब 149 किमी है।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@insta,rishi_rao_0.000001,theonlyfarhankhan

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।