वीकेंड आते ही दिमाग में बस एक ही सवाल आता है कि घूमने के लिए कहां जाएं? लेकिन दिल्ली की गर्मी को देख मन खराब हो जाता है। पर आपको निराश होने की जरूरत नहीं है। अगर आपको अपने दोस्तों के साथ कहीं जाना है तो वाटर पार्क जाएं। वाटर पार्क ऐसी जगह है, जहां आप खाने से लेकर एडवेंचर स्पोर्ट्स तक का आनंद उठा सकते हैं। इसे एक परफेक्ट वीकेंड प्लान कहा जा सकता है। अगर आप दिल्ली एनसीआर में रहते हैं तो यह और अच्छी बात है। क्योंकि यहां एक नहीं कई वाटर पार्क हैं। चलिए जानते हैं उन वाटर पार्क की लिस्ट, जो दिल्ली में हैं स्थित।
वर्ल्ड्स ऑफ वंडर
अगर आप वीकेंड पर अपने दोस्तों के साथ वाटर पार्क जाने की सोच रहे हैं तो आप वर्ल्ड्स ऑफ वंडर जा सकते हैं। यह वाटर पार्क नोएडा में ग्रेट इंडिया प्लेस मॉल के अंदर स्थित है। यह पार्क 10 एकड़ की जमीन पर फैला हुआ है। जहां आप कई राइड्स का लुफ्त उठा सकते हैं। फन राइड्स के अलावा पेंटिंग, गो-कार्टिंग, एयर हॉकी और कार रेसिंग जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स भी हैं। सबसे अच्छी बात है कि यहां पर गाने भी बजते हैं, जिनपर आप अपने दोस्तों के साथ जमकर डांस कर सकते हैं। यहां आप बाय मेट्रो आसानी से पहुंच सकते हैं।
समय-11 बजे से 7 बजे
एंट्री फीस- वीकडेस, अडल्ट -1149,
वीकेंड- अडल्ट- INR 1299, किड्स - 999
एडवेंचर आइलैंड
एडवेंचर आइलैंड भी वीकेंड इन्जॉय करने के लिए एकदम बेस्ट जगह है। यह रोहिणी के मेट्रो वॉक मॉल के पास स्थित है। दिल्ली एनसीआर का यह सबसे फेमस वाटर पार्क है। यह पार्क करीब 60 एकड़ की जमीन पर बसा है। जहां एक तरफ मेट्रो वॉक है, दूसरी तरफ एडवेंचर आइलैंड है। पूल के अलावा आप यहां भी राइड्स का मजा ले सकते हैं। फ्रीफॉल राइड्स, डिमोलिशन डर्बी, ट्विस्टर और फ्लिप-आउट जैसे एडवेंचर स्पोर्ट्स आपकी छोटी सी ट्रिप को और भी मजेदार बना देंगे। (दिल्ली के इन अम्यूजमेंट पार्क)
समय: 11 बजे से 7 बजे तक
एंट्री फीस: अडल्ट - INR 650, किड्स - INR 550, सीनियर सिटीजन - INR 350
इसे भी पढ़ें: इंदौर के इन टॉप वाटर पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें
ऑयस्टर बीच पार्क
अगर आप पास में कहीं जाना चाहते हैं तो गुड़गांव के ऑयस्टर बीच पार्क जाएं। यह वाटर पार्क हुडा सिटी सेंटर सेक्टर 29 के पीछे स्थित है। यहां आप कम बजट में भी पूरा आनंद उठा सकते हैं। इस पार्क में आपको स्काई फॉल, पाइरेट स्टेशन, टाइफून टनल, वेव पूल और रेन डांस जैसी कई वाटर राइड्स हैं। दोस्तों के साथ टाइम स्पेंड करने के लिए यह एकदम परफेक्ट जगह है। (गुरूग्राम के बेस्ट एम्यूजमेंट पार्क)
समय: 11 से 6 बजे तक
एंट्री फीस: अडल्ट - INR 899, किड्स (3ft-4ft) और सीनियर सीटिजन - INR 599
इसे भी पढ़ें: भारत के इन टॉप वाटर पार्कों में घूमने जाएं और वीकेंड का भरपूर मजा लें
फन ए फूड विलेज
अगर आप दिल्ली की गर्मी से बचना चाहते हैं और कुछ वक्त पानी में बिताना चाहते हैं तो फन ए फूड विलेज जाएं। यह वाटर पार्क भी दिल्ली एनसीआर में स्थित है। यहां करीब 40 राइड्स हैं। यकीन मानिए एक आप यहां अपने दोस्तों के साथ अच्छा वीकेंड मना सकते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: freepik & Shutterstock
क्या आपको ये आर्टिकल पसंद आया ?
आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।