देश-विदेश में ऐसी कई जगहें, जो फिल्मों की वजह से बहुत ज्यादा फेमस हो गई। अक्सर फिल्मों और टीवी-सीरियल्स में नजर आ रहे फेवरेट स्टार्स को लोग फॉलो करते हैं। वह जिस रेस्टोरेंट में खाना खाते हैं और जहां घूमने जाते हैं, लोगों को भी उन जगहों पर जाना पसंद होता है।
ऐसी ही कुछ जगहें सोनम कपूर और धनुष की फिल्म रांझणा में नजर आई हैं। वैसे तो फिल्म में नजर आ रही जगह, पहले ही लोगों के बीच फेमस थी, लेकिन अब यहां हर दिन हजारों लोग घूमने के लिए आते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको इन जगहों के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे।
बनारस की गलियों में शूट हुई थी रांझणा फिल्म
अगर आप रिल्स और बनाने का शौक रखते है, तो यहां अपने पार्टनर के साथ जा सकते हैं। यहां एक-दो नहीं बल्कि कई ऐसी जगहें मिलेगी, जहां सोनम कपूर और धनुष ने अपनी फिल्म के सीन को शूट किया था। यह शहर अपने खूबसूरत घाट और नदियों के साथ-साथ अपनी धार्मिक स्वरूप के लिए जाना जाता है।
इसकी खूबसूरती आप भारत की कई फिल्मों में देख सकते हैं। ऐसे कई गाने और बॉलीवुड फिल्में है, जिसमें आपको यहां का नजारा देखने को मिल जाएगा। यहां पर ही यहां दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म 'पीकू' भी फिल्माई गई थी। लेकिन अगर कहीं कहीं बनारस शहर को बखूबी तरीके से दिखाया गया है, तो वह रांझणा फिल्म ही है।
इसे भी पढ़ें- पार्टनर के साथ ट्रिप पर जाना चाहते हैं, तो बनाएं Hamari Adhuri Kahani फिल्म के इन रोमांटिक लोकेशन पर घूमने का प्लान
फिल्म में नजर आया वाराणसी का मुंशी घाट
अगर आप अपने पार्टनर के साथ सुकून के पल बिताना चाहते हैं, तो गंगा घाट जा सकते हैं। फिल्म में आपको कई जगह गंगा घाट का नजारा देखने को मिलेगी। यह वही जगह है, जब कुन्दन जोया के साथ स्कूटर पर होता है और उसे गंगा में ले जाता है। ये सीन आपको तब देखने को मिलेगा, जब सोनम कपूर धनुष को कहती है कि वह किसी और से प्यार करती है। यह वाराणसी के फेमस घाट में से एक है।
हरियाणा का पटौदी पैलेस
फिल्म में आपको कुछ सीन में हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित पटौदी पैलेस का नजारा भी देखने को मिलेगा। अगर आप अपने पार्टनर के साथ हरियाणा में घूमने जा रहे हैं, तो एक बार यहां भी घूमने जा सकते हैं। इस पैलेस का नजारा आपको कई फिल्मों में देखने को मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- Ek Villain Returns के गाने में नजर आ रहा झरना है बेहद खूबसूरत, पार्टनर के साथ आप भी जाएं देखने
वाराणसी का रामनगर किला
वाराणसी में स्थित यह किला भी घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह में से एक है। वाराणसी के रामनगर में स्थित है। यहां से आपको तुलसी घाट का नजारा देखने को मिलेगा। क्योंकि यह उसके सामने ही बना हुआ है। फिल्म में आपको रामनगर किले का नजारा तब देखने को मिलेगा जब कुंदन और जोया रामनगर किले पर एक दूसरे से मिलने जाते हैं।
दिल्ली इंडिया गेट
फिल्म में सोनम कपूर के दूसरे बॉयफ्रेंड जगजीत के साथ इंडिया गेट पर देखा जाता है, जो इलेक्शन के लिए एक रैली के साथ इकट्ठा होते हैं। दिल्ली में घूमने के लिए यह जगह सबसे खास है। केवल देश से ही नहीं बल्कि विदेशों से भी लोग राजधानी में स्थित इस जगह को देखने आते हैं।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
image credit- T-series, freepik, up tourism
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों