जगन्नाथ मंदिर के आसपास 1500 रुपये तक में मिल जाएंगे अच्छे होटल, रथ यात्रा में जाने से पहले बुक करें

Jagannath Rath Yatra 2025: ओडिशा के पुरी शहर में हर साल जगन्नाथ रथ यात्रा आयोजित होता है। अगर आप भी इस यात्रा में शामिल होने जा रही हैं, तो मंदिर के आसपास स्टे करने के लिए कई सस्ते होटल और गेस्ट हाउस मिल जाएंगे। आइए कुछ सस्ते होटल्स के बारे में जानते हैं।
image

Hotel Near Jagannath Temple Under rs 1500: ओडिशा का पुरी शहर अपनी खूबसूरती के साथ-साथ सबसे अधिक भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा के लिए जाना जाता है। इस साल रथ यात्रा की शुरुआत 27 जून को होने वाली है और इसका समापन 5 जुलाई को होगा। यह हिन्दू धर्म की एक पवित्र रथ यात्रा है। भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा देश की एक ऐसी पवित्र और प्रसिद्ध यात्रा है, जिसमें शामिल होने के लिए देश के हर कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं। श्रद्धालु जब पुरी शहर में पहुंचते हैं, तो जगन्नाथ मंदिर के आसपास स्टे करने के लिए सस्ते और अच्छे होटल्स की तलाश करते हैं। अगर आप भी इस साल जगन्नाथ रथ यात्रा में शामिल होने जा रही हैं, तो आइए मंदिर के आसपास में स्थित 1500 रुपये के नीचे में होटल और गेस्ट हाउस के बारे में जानते हैं।

चंद्रकांता गेस्ट हाउस (Chandrakanta Guest House)

अगर आप जगन्नाथ मंदिर के आसपास 700 रुपये से लेकर 1000 रुपये के बीच में कमरे की तलाश कर रही हैं, तो फिर आपको अभी ही चंद्रकांता गेस्ट हाउस रूम बुक कर लेना चाहिए। यह गेस्ट हाउस मंदिर से करीब 10 मिनट पैदल की दूरी पर स्थित है। इस गेस्ट हाउस में आप नॉन एसी से लेकर एसी कमरे भी बुक कर सकती हैं। एसी कमरे का चार्ज 1200 रुपये के आसपास हो सकता है। इस गेस्ट हाउस में खाने-पीने की सुविधा भी मिल जाएंगी।

  • पता-गच्चाकाली लेन, पुरी बीच के पास

होटल पार्वती पैलेस (Hotel Parbati Palace)

low price hotel in puri near jagannath temple

जगन्नाथ रथ यात्रा के समय अक्सर मंदिर के आसपास में बहुत भीड़ होती है। ऐसी में अगर आप मंदिर से 3-4 किमी की दूरी पर किसी अच्छे पैलेस में स्टे करना चाहती हैं, तो फिर आपको होटल पार्वती पैलेस पहुंच जाना चाहिए। यह पैलेस मंदिर से महज 3.7 किमी की ड्राइव पर स्थित है। होटल पार्वती पैलेस में डीलक्स नॉन एसी कमरे करीब 800 से 1300 रुपये के बीच में मिल मिल जाते हैं। अगर आप ही बुक करती हैं, तो 800 रुपये के आसपास ही काम बन जाएगा। इस होटल में खाने-पीने की भी सुविधा है।

  • पता-बालूखंड, पुरी बीच के पास

रिवर सैंड्स होमस्टे (River Sands Homestay)

अगर आप 1000 रुपये से लेकर 1300 रुपये के बीच में अच्छे होटल और होमस्टे सर्च कर रही हैं, तो आपके लिए रिवर सैंड्स होमस्टे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इस होमस्टे में एक किंग साइज बेड महज 1400 रुपये के नीचे बुक करती हैं। सैंड्स होमस्टे में खाने-पीने की सुविधा से लेकर फ्री वाई-फाई का लाभ उठा सकती हैं। इसके अलावा, यहां गाड़ी पार्किंग की भी सुविधा है। इस होमस्टे में मौजूद लगेज स्टोरेज में सामान रखकर यात्रा में शामिल होने जा सकती हैं।

  • पता-बालीघाई बीच के पास, पुरी

होटल श्रीदेव ग्रैंड (Hotel Shreedev Grand)

cheap hotel near jagannath temple

जगन्नाथ मंदिर से करीब 15 मिनट की दूरी पर स्थित होटल श्रीदेव ग्रैंड 1500 रुपये के बीचे में एक होटल है, जहां आप आराम से दोस्त, पार्टनर या परिवार के साथ स्टे कर सकती हैं। इस होटल में डीलक्स नॉन एसी से लेकर डीलक्स एसी कमरे 1100 से लेकर 1500 रुपये के बीच में मिल जाएंगे हैं। हालांकि, इसके लिए आपको अभी बुक करना होगा। इस होटल में आप किंग बेड के हिसाब से भी रूम बुक कर सकती हैं। इस होटल में नॉर्थ से लेकर साउथ इंडियन डिशेज भी मिल जाती है।
पता-मंदिर रोड, डोलामंडप साही के पास

  • कांटेक्ट नंबर-06752-222599/297599

इन होटल्स में भी रूम चेक कर सकती हैं

जगन्नाथ मंदिर के आसपास 1500 रुपये के अंदर में अन्य कई गेस्ट हाउस या होमस्टे मिल जाएंगे, जिन्हें आप चेक कर सकती हैं। जैसे-वसुंधरा पैराडाइज, होटल हॉलिडे एक्सप्रेस, होटल आर्य पैलेस और श्री जगन्नाथ आनंद वाटिका। इन होटल्स में भी नॉन एसी से लेकर एसी कमरे करीब 1500 रुपये के बीच में मिल जाते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image@shutterstocks,cf.bstatic.com

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP