herzindagi
What fruit is in summer season

आम से लेकर बेल तक, इन फलों को गर्मियों के मौसम में जरूर करें ट्राई

यह तो हम सभी को पता है कि फल मौसम के अनुसार आते हैं। गर्मियों में तेज धूप और गर्मी के बीच ताजे और रसीले फल आते हैं, जिसके सेवन से शरीर में पानी की कमी समेत कई बीमारियां दूर होती है। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2024-05-13, 18:40 IST

फल खाना किसे पसंद नहीं, हर मौसम सामान्य फलों के साथ-साथ मौसमी फल आते हैं। गर्मी, बरसात और सर्दियों में तमाम तरह के मौसमी फल आते हैं, जो केवल उसी मौसम में मिलते हैं। बता दें कि गर्मियों शरीर को ठंडक देने और पानी की कमी होने से बचाने के लिए रसीले और पानी से भरपूर फल मिलते हैं। गर्मियों का मौसम चल रहा है, इस मौसम में धूप और गर्मी से शरीर में पानी की कमी होने के साथ-साथ और भी कई तरह की समस्याएं होने लगती है। इसलिए इस मौसम में मिलने वाले बेल, तरबूज, खरबूज और आम समेत कई तरह के फलों का सेवन जरूर करना चाहिए। चलिए बिना देर किए गर्मियों में मिलने वाले ताजे और स्वादिष्ट फलों के बारे में जान लें।

बेल

try these fruits during summer season

बेल का फल जुलाई-अगस्त से फलना शुरू हो जाता है, जो कि अप्रैल, मई और जून तक पककर बाजार में मिलना शुरू हो जाता है। गर्मियों में इसे मीठे और स्वादिष्ट फल के सेवन से शरीर को कई तरह के लाभ मिलते हैं, साथ ही इसके शरबत से शरीर की गर्मी दूर होती है। बेल के मीठे फल के सेवन से पेट साफ होता है और यह फल शरीर को गर्मी से बचाता है।

तरबूज

लाल और मीठे तरबूज (तरबूज से जरूर बनाएं ये रेसिपीज ) खास तौर पर गर्मियों में मिलता है। यह फल पानी से भरपूर होता है, तभी तो इसके सेवन से शरीर में पानी की कमी को दूर करता है। लाल और मीठे तरबूज को लोग साधारण खाने के साथ-साथ जूस और मोइतो बनाकर खाना पसंद करते हैं।

खरबूज

summer fruits name

खरबूजा जिसे लोग मस्क मेलन के नाम से भी जानते हैं। यह फल मीठा होने के साथ-साथ बहुत ज्यादा सुगंधित होता है। इस फल में भी पानी की भरपूर मात्रा होती है, इसके सेवन से गर्मी के कारण हुई डिहाइड्रेशन की शिकायत दूर होती है।

इसे भी पढ़ें: इन तीन इंस्टेंट रेसिपी को अपनाकर गर्मियों में बचा सकते हैं अपना समय  

आम

आम जिसे फलों का राजा कहा जाता है, यह फल खासतौर पर गर्मियों में आता है। भारत में आम के कई प्रमुख किस्में मशहूर है, जिसे लोग बहुत चाव से खाना पसंद करते हैं। ताजे, रसीले और मीठे आम को लोग साधारण खाने के साथ-साथ इससे कई तरह की रेसिपी बनाकर इसका स्वाद लेते हैं।

यह विडियो भी देखें

अंगूर

summer season fruits in india

अंगूर का फल मार्केट में जनवरी से मिलना शुरू हो जाता है, जो कि बाजार में जून-जुलाई तक मिलता है। खट्टे-मीठे स्वाद वाले इस फल में भी पानी की अच्छी मात्रा पाई जाती है। इस फल के सेवन से पेट तो भरता ही है साथ ही पानी की कमी को दूर करने में भी मदद करता है (अंगूर से बनी इन रेसिपीज को जरूर ट्राई करें)।

इसे भी पढ़ें: आम को रखना है फ्रेश तो इन ट्रिक्स को करें फॉलो

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।