-1763719857688.webp)
Aquarius Weekly Horoscope: कुंभ राशि की महिलाओं के लिए ये सप्ताह संतुलन और सजगता का है। सप्ताह की शुरुआत चंद्रमा के बारहवें और फिर आपके ही राशि में प्रवेश के साथ आत्ममंथन और विचारों की स्पष्टता ला रही है। 25 नवंबर को बुध-शुक्र युद्ध और 26 को सूर्य-चंद्र व्यतिपात आंतरिक असंतुलन ला सकते हैं, जिससे भावनात्मक या संबंधों से जुड़े निर्णयों में रुकावटें आएंगी।
28 नवंबर की दुर्गाष्टमी आपको धार्मिक और आत्मिक ऊर्जा से जोड़ सकती है। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाओं को इस सप्ताह भावनात्मक स्पष्टता बनाए रखनी होगी। 25-26 नवंबर के आसपास संबंधों में भ्रम की स्थिति बन सकती है, खासकर यदि कोई पुराना मुद्दा फिर से उभर जाए। चंद्रमा का आपकी राशि में गोचर आपको अपने दृष्टिकोण में स्थिरता देगा, जिससे बातचीत में सुलझाव संभव होगा। 28 तारीख की दुर्गाष्टमी परिवार में माता या किसी स्त्री सदस्य से जुड़ाव को गहरा कर सकती है। सप्ताहांत में दूर रहे संबंधों में बातचीत का नया सिलसिला शुरू हो सकता है।
इसे भी पढ़ें: Aaj Ka Kumbh Rashifal: सेहत का ध्यान रखें, शाम होते-होते करियर और आर्थिक मामलों में स्पष्टता मिलेगी
उपाय: शुक्रवार को विष्णु लक्ष्मी की प्रतिमा पर हल्दी और केसर मिश्रित जल अर्पित करें।
करियर के लिहाज से ये सप्ताह आत्मविश्लेषण और योजना बनाने का है। 25 नवंबर का बुध-शुक्र युद्ध आपके विचारों को उलझा सकता है, विशेषकर यदि आप क्रिएटिव या मीडिया क्षेत्र में हैं। 26 को सूर्य-चंद्र व्यतिपात किसी वरिष्ठ के साथ वैचारिक मतभेद का कारण बन सकता है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अपनी बात शांति से रखें और किसी निर्णय को अभी के लिए टाल दें। 27-28 नवंबर को चंद्रमा का आपकी राशि में गोचर आत्मविश्वास लौटाएगा और नई दिशा में सोचने की प्रेरणा देगा।
उपाय: बुधवार को भगवान गणेश को 5 दूर्वा की गठान चढ़ाएं और 'वक्रतुण्डाय नमः' का जाप करें।

आर्थिक दृष्टि से ये सप्ताह मंथन और पुनर्विचार का है। किसी पुराने लेन-देन या पेंडिंग भुगतान को लेकर चिंता हो सकती है। 26 नवंबर को व्यतिपात योग के चलते आप किसी गलत निवेश निर्णय से बच सकते हैं यदि सजग रहें। सप्ताहांत में मित्र या परिवार के किसी सदस्य से आर्थिक मदद या सलाह मिल सकती है। 29-30 नवंबर को चंद्रमा मीन में प्रवेश करने पर धन से जुड़े विचार स्थिर होंगे और बजट में संतुलन आएगा। अनावश्यक खर्चों से बचना बेहतर रहेगा।
उपाय: शनिवार को शनि मंदिर जाकर काले तिल चढ़ाएं और 'शनि स्तोत्र' का पाठ करें।
इस सप्ताह कुंभ राशि की महिलाओं को जांघों और नितंबों से संबंधित परेशानी हो सकती है। लम्बे समय तक एक ही स्थिति में बैठना, या गलत मुद्रा में बैठने से खिंचाव या दर्द हो सकता है। खासकर जो महिलाएं कामकाजी हैं और स्क्रीन के सामने अधिक समय बिताती हैं, उन्हें नियमित स्ट्रेचिंग और टहलने की आदत अपनानी चाहिए। सप्ताहांत में योग या गहरी सांसों की कसरत से राहत महसूस होगी।
इसे भी पढ़ें: बुरी ऊर्जा से बचाएगा काली सरसों का ये अचूक उपाय, बस करना होगा हर शनिवार
उपाय: रविवार को उबले चने और गुड़ किसी बुजुर्ग को दान करें और 'आदित्य हृदय स्तोत्र' का पाठ करें।
यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।