
Aquarius Weekly Horoscope: इस सप्ताह कुंभ राशि की महिलाओं के जीवन में बुध और गुरु के वक्री, कृष्ण जन्माष्टमी, उत्पन्ना एकादशी, और वृश्चिक संक्रांति जैसे घटनाक्रम नई सोच, रोक-टोक और आत्मविश्लेषण का समय लाएंगे। चंद्र गोचर कर्क से कन्या तक का होगा, जिससे व्यक्तिगत से लेकर पेशेवर जिंदगी में अस्थिरता और निर्णय में ठहराव की स्थिति बन सकती है। सूर्य के राशि बदलने से संडे के दिन गंभीरता का एहसास बढ़ेगा। आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi बता रहे हैं क्या कहता है कुंभ राशि का इस सप्ताह का राशिफल?
कुंभ राशि की महिलाएं कृष्ण जन्माष्टमी के दिन रिश्तों में किसी अनकहे सवाल का जवाब तलाश सकती हैं। पार्टनर से बातचीत में ठहराव आ सकता है, खासकर जब सामने वाला खुद उलझन में हो। विवाहित महिलाओं को ससुराल पक्ष से कोई सुझाव मिल सकता है, जिसे ठंडे दिमाग से समझना जरूरी होगा। अविवाहित महिलाएं किसी पुराने रिश्ते से जुड़ा फोन कॉल या ऑनलाइन बातचीत फिर से शुरू कर सकती हैं। सप्ताहांत में उत्पन्ना एकादशी के दौरान परिवार में किसी धार्मिक आयोजन का प्रस्ताव आपको थोड़ा असहज कर सकता है।
उपाय: शुक्रवार को देवी लक्ष्मी के सामने घी का दीपक जलाएं।
-1762507119295.jpg)
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए गुरु और बुध वक्री यह संकेत देते हैं कि चीजें उतनी तेजी से आगे नहीं बढ़ेंगी जितनी आप चाहती हैं। यदि आप नौकरी ढूंढ रही हैं, तो इस सप्ताह कोई ठोस परिणाम नजर नहीं आएगा, लेकिन नेटवर्किंग का प्रयास कर सकती हैं। ऑफिस जाने वाली महिलाओं को गुरुवार के दिन बॉस से कुछ अप्रिय फीडबैक मिल सकता है। बिजनेस में काम कर रहीं महिलाओं को वृश्चिक संक्रांति के बाद टैक्स या दस्तावेज संबंधित मुद्दों से जूझना पड़ सकता है। धैर्य रखना इस सप्ताह का सबसे अहम मंत्र है।
उपाय: मंगलवार को नीम की दातून से दिन की शुरुआत करें।
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए सप्ताह की शुरुआत में खर्च नियंत्रित रहेगा, लेकिन शुक्रवार को अचानक किसी टूटे हुए उपकरण या घरेलू वस्तु में खर्च आ सकता है। बुध वक्री के चलते किसी निवेश पर दोबारा विचार करना समझदारी होगी। यदि आपने किसी को उधार दिया है, तो पैसे वापस मिलने में और देरी हो सकती है। उत्पन्ना एकादशी पर कोई धार्मिक यात्रा या दान-पुण्य की योजना बन सकती है, जो मन को हल्का करेगी लेकिन जेब पर असर डालेगी। शॉर्ट टर्म सेविंग्स फिलहाल सबसे सुरक्षित विकल्प रहेगा।
उपाय: शनिवार को काले चने और सरसों के तेल का दान करें।
कुंभ राशि की महिलाओं के लिए इस सप्ताह घुटनों और टखनों से जुड़ी परेशानी उभर सकती है। जो महिलाएं सीढ़ियां ज्यादा चढ़ती-उतरती हैं या पैदल सफर करती हैं, उन्हें थकान और अकड़न से जूझना पड़ सकता है। गुरुवार को खासकर सुबह के समय जोड़ो में दर्द रह सकता है। आहार में कैल्शियम और हरी पत्तेदार सब्जियां शामिल करें। पैरों को गुनगुने पानी में नमक डालकर डुबोना आराम देगा। वृश्चिक संक्रांति के दिन फिजिकल थकावट बढ़ सकती है, पर्याप्त नींद लें।
उपाय: रोज सुबह सरसों के तेल से घुटनों पर मालिश करें।
इसे भी पढ़ें: Utpanna Ekadashi: उत्पन्ना एकादशी के दिन भगवान विष्णु के समक्ष पंचमुखी दीया जलाने से क्या होता है?
यह जानकारी आचार्य नीरज धनकर, फाउंडर और सीईओ, Astro Zindagi द्वारा वेरीफाई की गई है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।