Travel Quotes & Wishes: कभी बजट का बहाना, कभी समय की कमी या कभी सिर्फ आलस, अगर घूमने के लिए ये सभी चीजें आपके रास्ते आ रही हैं, तो आप कभी कहीं घूमने का फैसला नहीं कर पाएंगी। ऐसे में इंस्पिरेशन के लिए सबसे बड़ी ताकत, मोटिवेशनल ट्रैवल शायरी ही काम आती है। दुनिया घूमने की चाहत रखने वाले लोग अक्सर अपने स्टेटस में ट्रैवल से जुड़े Quote, Motivational Message शेयर करते हैं। अगर आप भी घूमने की शैकीन हां, तो यादों को कैमरे में कैद करने के लिए, कोई vlog बना रही हैं, तो कैप्शन में इस तरह की शायरी डाल सकती हैं। यह अपने प्रियजनों के साथ रिश्तों को और मजबूत करने के लिए उन्हें भी इस तरह की शायरी भेज सकती हैं। आज के इस आर्टिकल में हम आपको ट्रेवल का जुनून, या किसी करीबी को घूमने के लिए इंस्पायर करने वाले शायरी और कोट्स बताएंगे।
1. हर किसी को दुनिया घूमने का शौक नहीं होता,
पर जिन्हें होता है
वो इसकी असली कीमत समझते हैं !
2. नक़्शे की दुनिया सभी दे देखी है,
पर दुनिया ने उसे ही देखा है
जिसने पूरी दुनिया देखी है !
#Musafir !
3. ये खूबसूरत नज़ारे आंखों में कैद कर लीजिए
इस से पहले की जिम्मेदारियां
आपको कैद कर लें !
#Safar
4. कुछ सपने पूरे करने हैं
कुछ मंजिलों से मिलना है
अभी सफर शुरू हुआ है
मुझे बहुत दूर तक चलना है !
#Musafir !
इसे भी पढ़ें: Miss You Quotes in Hindi: अपनों को याद कर अगर बेचैन हो जाते हैं आप, तो इन मैसेज से करें प्यार का इजहार
5. समुंदर की लहरें
वो ताज़ी हवाएं,
रेत की नमी
वो पेड़, वो जमीन,
सब मुझे अब अपने घर बुला रहे हैं !
#Safarnama !
6. जिंदगी है एक खूबसूरत सफर
इसका हर एक पल जी भर जियो
जिंदगी में करते रहो हमेशा सफर
क्या पता ये समां फिर हो न हो !
#Musafir !
7. दुनिया एक किताब है
और जो यात्रा नहीं करते हैं
वे केवल एक पन्ना ही पढ़ते हैं !
#Safarnama !
यह विडियो भी देखें
8. मुझे खबर थी मेरा इन्तजार घर में रहा
ये हादसा था कि मैं उम्र भर सफर में रहा !
#Musafir !
9. मैं उड़ना चाहता हूं
दौड़ना चाहता हूं
गिरना भी चाहता हूं
बस रुकना नहीं चाहता !
#Musafir !
10. सफर पर न जाओ तो घूमे बिना
छुट्टियां बर्बाद हो जाती है
सभी संग घूमते है
तो चेहरे पर खुशियां छा जाती है !
#Safarnama !
इसे भी पढ़ें: Anniversary Wishes In Hindi: वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर अपनों को इन खूबसूरत मैसेज से दीजिए बधाई
11. हर किसी को दुनिया घूमने
का शौक नहीं होता
पर जिन्हें होता है वो इसकी
असली कीमत समझते हैं !
#Musafir !
12. किसी जगह के बारे में
ज़िन्दगी भर सुनने से अच्छा है कि एक बार उसे जाकर खुद देख लिया जाए !
#Safarnama !
13. मंजिलें उन्हीं को मिलती हैं
जिनकी जिंदगी में सफर होता है !
#Musafir !
14. सफ़र के साथ सफ़र की कहानियां होंगी
हर एक मोड़ पे जादू-बयानियां होंगी!
15- राहें अनजानी हों, मंजिल अजनबी हो,
पर हौसला हो तो सफर कभी मुश्किल नहीं हो।
अकेले चलने का आनंद तब आता है,
जब खुद को ही अपना साथी पाते हैं।
16- कभी भीड़ के संग मत चलना,
कभी दूसरों पर मत टलना।
सफर अकेले का जरूर करना,
वो तजुर्बा जिंदगी भर याद रहना।
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।