
Sawan Quotes And Shayari: सावन का महीना शुरू होते ही मौसम और प्रकृति में एक खास प्रकार की ऊर्जा देखने को मिलती है। और भला हो भी कैसे न आखिर यह माह भगवान शिव का प्रिय है। सावन में शिव भक्त कांवड़ लेकर पद यात्रा करते हुए शिवलिंग पर जल अर्पित करने के लिए जाते हैं। इस दौरान होने वाली बारिश की तेज फुहार और बूंदे एक अलग ही सुकून प्रदान करती हैं। आज से इस शुभ माह की शुरुआत हो चुकी है। इस मौके पर लोग पूरे महीने भगवान शिव की भक्ति में लीन होते हैं। महिलाएं और पुरुष प्रत्येक सोमवार को उपवास रखकर शिव-शंकर की पूजा-अर्चना करते हैं। साथ ही लोग अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों को शुभ शायरियां भेज इस महीने की शुभकामनाएं देते हैं।
अगर आप भी अपनों को भेजने के लिए शायरियां और कोट्स सर्च कर रहे हैं, तो इस लेख में आज हम आपके लिए कुछ चुनिंदा खास शायरी लेकर आएं हैं।
1.रिमझिम फुहारों की बूंदें
हरियाली से सराबोर ये धरती
सावन आया खुशियां लेकर
हर मन में प्रेम की ज्योति
सवन की हार्दिक बधाई-2025

2. काले-काले बादल छाए
मोर पपीहा शोर मचाए
सावन आया झूम के
हरियाली चारों ओर लुभाए
शिव सावन माह की हार्दिक शुभकामनाएं-2025
3. शिव की महिमा अपरंपार
सावन लाया खुशियों की बहार
रोज करें भोले का ध्यान
सफल होगा हर काम
सावन की शुभकामनाएं

4.सावन की पवन बयार
मन को दें सुकून हजार
हरियाली की चादर ओढ़े 
चारों ओर खुशियां अपार
सावन की बहुत-बहुत बधाई-2025
इसे भी पढ़ें- Shiva Quotes & Shayari 2025: सावन में भगवान शिव से जुड़े ये मैसेज करेंगे जीवन की कठिनाइयों का बेड़ा पार, अपनों को भेजें
5. भीगी मिट्टी की खुशबू
ये घटाओं का शोर
सावन आया लेकर
मन में प्रेम की डोर।
सावन की हार्दिक बधाई

6. काली घटा छाई है
मन में हरियाली
सावन की बूंदों में
इश्क की खुशहाली।
सावम माह की बधाइयां 
7..सावन के झूले पड़े
पिया संग झूले,
दूर हों सब गम
सारी दुनिया भूलें।
सावन की शुभकामनाएं

8.रिमझिम फुहारें पड़ें
महके सारी धरती,
सावन का ये मौसम
लाए खुशियां सारी।
सावन की हार्दिक बधाई
9. भोलेनाथ करें हर दुख दूर,
जीवन में भर दें खुशियों का नूर।
सावन की पावन बेला पर,
आप सभी को ढेर सारी शुभकामनाएं

10. सावन आया, बादल छाए,
खुशियों के गीत गुनगुनाए।
शिव जी का आशीर्वाद मिले आपको,
हर मनोकामना पूरी हो आपकी।
हैप्पी सावन 2025
11. हर हर महादेव का जाप हो,
सावन में शिव की कृपा साथ हो।
यह महीना लाए आपके जीवन में सुख-शांति,
सावन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।

12. सावन का प्यारा महीना,
शिव भक्ति में हो लीन सारा जहां।
भोले बाबा का मिले आशीर्वाद,
जीवन में आए खुशियों का स्वाद।
शुभ सावन 2025
13. बूंदों में है शिव का वास
मन में भक्ति का हो अहसास।
सावन की ये रिमझिम बारिश
पूरी करे हर दिल की ख्वाहिश
हैप्पी सावन 2025

14.हरी-भरी धरती मुस्काए
सावन का गीत गाए।
शिव की महिमा अपरंपार
भक्ति से भर दे संसार
सावन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं।
15. सावन का ये प्यारा त्यौहार
लाया खुशियों की बहार।
भोलेनाथ की जय हो सदा
हर दुख से मुक्ति मिले कदा
हैप्पी सावन 2025

16. अद्भुत है भोलेनाथ की माया,
अमरनाथ में बसाया है डेरा
नीलकंठ रूप में सदा है साया,
दिल-ओ-जान से तू ही है मेरा।
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं।
17. भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
 उन शिव जी का आज त्योहार है।
सावन पर्व की शुभकामनाएं
18. कर्ता करे ना कर सके,
 शिव करे सो होय
 तीन लोक नौ खंड में,
 महाकाल से बड़ा न कोई नाम।
 सावन माह की हार्दिक शुभकामनाएं
19. शिव की बनी रहे सब पर कृपा
पलट दें जो आपकी किस्मत की रेखा
मिले आपको वो सब जिंदगी में 
जो कभी किसी ने भी न पाया 
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं
इसे भी पढ़ें- शिव की बनी रही आपके ऊपर छाया, मिले आपको सब जो आपने न हो पाया...महाशिवरात्रि पर इन संदेशों के जरिए शिव भक्तों को दें शुभकामनाएं
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।