Which is the most famous garba in Ahmedabad:इस समय पूरे देश में नवरात्रि का पावन त्योहार चल रहा है। नवरात्रि का पावन पर्व जैसे ही शुरू होता है, हर कोई गरबा यानी डांडिया नाइट की तैयारी में लग जाता है।
नवरात्रि के पावन दिनों में गरबा डांस का बेहद ही क्रेज देखा जाता है। देश लगभग हर हिस्से में बड़े पैमाने पर डांडियानाइट्स का आयोजन होता है। डांडियानाइट्स की बात होती है, तो सबसे पहले गुजरात राज्य का नाम जरूर लिया जाता है।
इस आर्टिकल में हम आपको अहमदाबाद की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां आप शानदार तरीके से गरबा डांस कर सकते हैं।
अमदवाद ना गरबा (Amdavad Na Garba)
अगर आप पूरे गुजरात में किसी जगह गरबा डांस को बेहतरीन तरीके से एन्जॉय करना चाहते हैं और हिस्सा बनना चाहते हैं, तो फिर अहमदाबाद में आयोजित होने वाले अमदवाद ना गरबा पहुंच जाना चाहिए।
अमदवाद ना गरबा के बारे में बोला जा रहा है कि यहां एक से एक स्टार कलाकार पहुंचने वाले हैं। आपको बता दें कि नवरात्रि के पहले दिन से ही यहां गरबा डांस की शुरुआत हो चुकी है और विजयदशमी तक चलने वाली है। यह हर दिन लाखों लोग गरबा डांस के लिए पहुंचते हैं।
- पता- अदानी शांतिग्राम क्रिकेट ग्राउंड, वैष्णो देवी सर्कल के पास, अहमदाबाद
- टिकट-करीब हजार रुपये
- समय-15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर
गरबा कार्निवल (Garba Carnival Ahmedabad)
गरबा कार्निवल का इंतजार सिर्फ अहमदाबाद को ही नहीं, बल्कि पूरे गुजरात के लोग इंतजार करते हैं। कहा जाता है कि यहां सिर्फ भारत से ही नहीं, बल्कि विश्व के कई हिस्से से विदेशी पर्यटक भी गरबा खेलने के लिए पहुंचते हैं।
गरबा कार्निवल स्थानीय परंपरा के साथ-साथ बेहतरीन गरबा नाइट्स के लिए भी जाना जाता है। यहां आप गुजरात की समृद्ध संस्कृति को भी करीब से देख सकते हैं। सूरज ढलते ही आसपास का माहौल एकदम हसीन और खुशमिजाज हो जाता है।(अहमदाबाद में घूमने की जगहें)
- पता-आर.एम. पटेल फार्म, गांधीनगर हाईवे-अहमदाबाद
- टिकट-349 रुपये
- समय-15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर
कर्णावती नो गार्बो 2023 (Karnavati No Garbo 2023)
गुजरात के पारंपरिक नृत्य के साथ-साथ गरबा डांस का बेहतरीन लुत्फ उठाना चाहते हैं, तो फिर आपको कर्णावती नो गार्बो पहुंच जाना चाहिए। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी डांडिया स्टिक की लय आपको थिरकने को मजबूर कर देगी।(गरबा खेलने के लिए दिल्ली की बेस्ट 4 जगहें)
कर्णावती नो गार्बो बेहतरीन मेहमान नवाजी के लिए भी जाना जाता है। कर्णावती नो गार्बो के अंदर गरबा का लुत्फ उठाने के साथ-साथ परिसर में मौजूद फ़ूड स्टॉल भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।
- पता-ब्लॉक सी/डी वल्लभ सदन, रिवरफ्रंट हाउस के पास, अहमदाबाद
- टिकट-200 रुपये
- समय-15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर
सांस्कृतिक 2.0 शेरी गरबा (Sanskrutik 2.0 Sheri garba)
अगर आप गुजरती परंपरा को करीब से देखना चाहते हैं और गरबा डांस शानदार तरीके से एन्जॉय करना चाहते हैं, तो फिर आपको सांस्कृतिक 2.0 शेरी गरबा जरूर पहुंचना चाहिए। कहा जा रहा है कि मंडली गरबा को गुजरात की पुरानी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए सजाया गया है।
सांस्कृतिक 2.0 शेरी गरबा में अपने बेहतरीन ढोल और शहनाई के लिए पूरे गुजरात में फेमस है। यहां देर रात तक गरबा का आयोजन होता है और यहां सिर्फ स्थानीय ही नहीं, बल्कि राज्य के हर कोने से लोग पहुंचते हैं।
- पता-साकेत IV, रचर्डा, अहमदाबाद
- टिकट समय- करीब हजार रुपये
- समय-15 अक्टूबर से 23 अक्टूबर
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit:(@shutterstocks,lh4.googleuserconten,lh6.googleusercontent)
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों