herzindagi
best historical places in ayodhya

राम मंदिर दर्शन के बाद अयोध्या में स्थित इन टॉप ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर करना न भूलें

Historical places in ayodhya: अयोध्या में रामलला का दर्शन करने जा रहे हैं, तो मंदिर के आसपास में स्थित इन विश्व प्रसिद्ध ऐतिहासिक जगहों को एक्सप्लोर किए बिना वापस न लौटें।  
Editorial
Updated:- 2024-04-18, 18:45 IST

Historical places in ayodhya uttar pradesh: आज की तारीख में देश का कोई धार्मिक स्थल सबसे अधिक चर्चा में है, तो उसका नाम है अयोध्या का राम मंदिर।

अयोध्या में स्थित राम मंदिर आज की तारीख में सिर्फ भारतीय लोगों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे विश्व के लिए एक पवित्र धार्मिक केंद्र बन चुका है। 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के बाद हर दिन यहां लाखों भक्त दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।

अयोध्या में एक दिन पहले ही रामनवमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया और इस मौके पर लाखों भक्त दर्शन के लिए पहुंचते थे। राम की नगरी अयोध्या सिर्फ राम मंदिर या हनुमानगढ़ी के लिए ही नहीं, बल्कि अन्य कई चीजों के लिए ही प्रसिद्ध है।

जी हां,अगर आप अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन करने जा रहे हैं, तो मंदिर के आसपास में स्थित इन शानदार और टॉप ऐतिहासिक जगहों को भी एक्सप्लोर करना कतई न भूलें।

रामकोट अयोध्या (Ramkot Ayodhya)

Ramkot Ayodhya

अयोध्या में स्थित सबसे चर्चित और लोकप्रिय ऐतिहासिक स्थल का जिक्र होता है, तो रामकोट का नाम जरूर लिया जाता है। सरयू नदी के किनारे स्थित इस स्थल को एक्सप्लोर करने के लिए हर दिन हजारों पर्यटक पहुंचते हैं।

रामकोट के बारे में कहा जाता है कि लंका विजय के करने के बाद हनुमानगढ़ी थे और वो वही से राम जन्मभूमि और रामकोट की रक्षा करते हैं। कहा जाता है कि यह एक टीला है और टीले से हनुमान जी पूरे शहर पर नजर रखते थे। अयोध्या वासियों के लिए रामकोट एक ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ एक पवित्र स्थल भी है।

इसे ही पढ़ें: अयोध्या के ये डेस्टिनेशन्स हैं सबसे बड़ा आकर्षण, यहां जरूर घूमने आएं

क्वीन हुह मेमोरियल पार्क, अयोध्या  (Queen Huh Memorial Park)

Queen Huh Memorial Park

शायद आपको मालूम हो, अगर नहीं मालूम है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि क्वीन हुह मेमोरियल पार्क अयोध्या का एक चर्चित और ऐतिहासिक पार्क है। कोरियाई संस्कृति से प्रेरित होकर इस खूबसूरत इस पार्क को बनाया गया है।  

कहा जाता है कि इस पार्क को कोरिया की रानी हो के नाम पर इस पार्क का निर्माण किया गया है। आपको बता दें कि इस खूबसूरत पार्क को देखने के लिए कुछ साल पहले ही कोरिया से एक टीम अयोध्या आई हुई थी। यह पार्क भारत और कोरिया के बीच ऐतिहासिक संबंध को दर्शाने का काम करता है।

यह विडियो भी देखें

तुलसी स्मारक भवन म्यूजियम (Tulsi Smarak Bhawan Museum)

Tulsi Smarak Bhawan Museum            

अयोध्या में राजगंग चौराहे पर राष्ट्रीय राजमार्ग के पूर्वी छोर पर स्थित तुलसी स्मारक भवन म्यूजियम एक ऐतिहासिक स्थल होने के साथ-साथ एक लोकप्रिय पर्यटन स्थल भी है। इस खूबसूरत और चर्चित म्यूजियम का निर्माण साल 1969 में तुलसीदास की स्मृति में किया गया था।

तुलसी स्मारक म्यूजियम में एक बड़ा लाइब्रेरी और एक अनुसंधान केंद्र है। इसके आलवा इस भवन में काला प्रदर्शन के लिए एक सांस्कृतिक केंद्र भी है। इस म्यूजियम के बारे में कहा जाता है कि यहां तुलसीदास और उनकी रचनाओं से संबंधित पुस्तकों, पांडुलिपियों और पत्रिकाओं का संग्रह है। यहां भगवान राम से प्रेरित पेंटिंग और मूर्तियां भी देख सकते हैं।

कनक भवन (Kanak bhawan history)

Kanak bhawan history

राम की नगरी अयोध्या में स्थित कनक भवन उन स्थानों में शामिल है, जिसे ऐतिहासिक और पवित्र स्थल भी माना जाता है। नमक भवन के बारे में कहा जाता है कि इसका निर्माण महाराज दशरथ ने अपनी पत्नी रानी कैकेयी के कहने पर देवताओं के शिल्पकार विश्वकर्मा जी से बनवाया था।   

कनक भवन के बारे में एक अन्य कहानी यह कि जब माता सीता भगवान राम से विवाह करने के बाद अयोध्या आई थी, तब माता कैकेयी ने मुंह दिखाई के रूप में सीता को यह महल दिया था। इस ऐतिहासिक और पवित्र महल की वास्तुकला सैलानियों को खूब आकर्षित करती हैं। इसलिए यहां हर दिन हजारों पर्यटक घूमने के लिए पहुंचते हैं।

इसे ही पढ़ें: Ayodhya Travel: राम मंदिर के अलावा अयोध्या के इन मंदिरों का दर्शन किए बिना अधूरा है सफर

 


इन जगहों को भी एक्सप्लोर करें 

अयोध्या में अन्य ऐसी कई शानदार ऐतिहासिक जगहें मौजूद हैं, जिन्हें आप एक्सप्लोर कर सकते हैं। जैसे- मोती महल, जानकी महल, मणि पर्वत और बहू बेगम का मकबरा जैसे स्थलों को भी एक्सप्लोर कर सकते हैं।  

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image-@incredibleindia,cloudfront

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।