
शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी के साथ किसी खास जगह पर जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप इंदौर घूमने जा सकते हैं। यहां ऐसी कई जगहें हैं, जहां रात का नजारा आपके रिश्ते में और भी ज्यादा प्यार भर देगा। पार्टनर के साथ अकेले वक्त बिताना और सुनहरी शाम का आनंद लेना है, तो आप यहां जाने का प्लान बना सकते हैं।

शादी की सालगिरह के दिन पार्टनर के साथ रोमांटिक नाइट डेट के लिए ये जगह बेस्ट है। ये एक एडवेंचर डेट होगी, क्योंकि आप यहां पार्टनर के साथ ट्रैकिंग कर सकते हैं। कालाकुंड वन इंदौर से 30 किमी से थोड़ा दूर स्थित है। आप यहां 1 से 2 घंटे में यहां पहुंच सकते हैं।
ट्रेकर्स के लिए है यहां गाइड भी साथ में रख सकते हैं। अपने पार्टनर के लिए कम बजट में शादी की सालगिरह पर ट्रिप प्लान कर रहे हैं, तो यहां जा सकते हैं। जंगलों और प्राचीन घाटियों के बीच 9 किमी की रात की यात्रा आपके रिश्ते को और भी ज्यादा प्यार से भर देगी।
इसे भी पढ़ें- आसपास स्थित इन बेहतरीन हिल स्टेशन को वीकेंड में बनाएं ट्रेवल डेस्टिनेशन

शाम के समय ठंडी हवा के साथ यहां टहलना एक सुखद अहसास है। शादी की सालगिरह के दिन आप यहां घूमने आ सकते हैं। मुख्य शहर से ये जगह थोड़ी दूर है। लेकिन यहां की हरियाली, बड़े मैदान और पहाड़ियां देखने लायक है। यहां आप शाम को पार्टनर के साथ सूर्यास्त का सुंदर नजारा देखने आ सकते हैं। यह इंदौर की फेमस जगहों में से एक है।

इंदौर में रोमांटिक जगहों में से एक पिपलियापाला भी है। गहरी बातचीत और घर के काम-धंधे की परेशानी से दूर ये जगह आपको बहुत पसंद आएगी। खूबसूरत बगीचे, खुला आसमान और ताज़ी हवा आपके रिश्ते में और प्यार भर देगी। यहां रुकने के लिए कोई समय सीमा नहीं है और कोई भीड़ नहीं है। साथ ही, यहां आस पास के रेस्टोरेंट में आप डिनर डेट प्लान कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- मात्र 5000 में पूरा हो जाएगा कन्याकुमारी से कश्मीर तक का सफर, इस तरह करें प्लानिंग
View this post on Instagram
अगर आप और आपके पार्टनर एडवेंचर लवर हैं, तो शानदार मोहदी झरने की ट्रैकिंग यात्रा पर जाने का प्लान बनाएंय। हरी-भरी घाटी के बीच तीन अलग-अलग हिस्से से गिरता झरना आपकी शादी की सालगिरह को यादगार बना देगा।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।