जब भी घूमने की बात होती है तो हम सभी अक्सर हिल स्टेशन पर जाना पसंद करते हैं। यूं तो देशभर के अलग-अलग राज्यों में कई हिल स्टेशन मौजूद हैं लेकिन तमिलनाडु के कोडाइकनाल की बात ही कुछ और है। इसे प्रिंसेस ऑफ हिल स्टेशन कहा जाता है। यहां पर आप अपनी शहरी जिन्दगी से ब्रेक ले सकते हैं और ताजी हवा का आनंद ले सकते हैं या फिर किसी शांत झील के किनारे आराम कर सकते हैं। प्रकृति का आनंद लेने के लिए कोडाइकनाल को बेहतरीन प्लेस माना जाता है।
कोकर्स वॉक पर बेहतरीन सैर से लेकर डॉल्फिन नोज़ जैसी रोमांचकारी जगहों तक, यहां पर हर किसी के लिए कुछ न कुछ है। जब आप यहां पर हैं तो तारे के आकार की कोडई झील के किनारे वक्त बिता सकते हैं या फिर शांतिपूर्ण पाइन फ़ॉरेस्ट में घूम सकते हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको ऐसी कुछ जगहों व चीजों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको कोडाइकनाल में जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए-
कोडाई झील में करें सैर (Kodai Lake)
जब आप कोडाइकनाल में हैं तो आपको यहां पर एक बार कोडाई झील को जरूर एक्सप्लोर करना चाहिए। आप यहां पर झील के चारों ओर शांतिपूर्वक घूम सकते हैं या फिर नाव किराए पर ले सकते हैं और बोटिंग का मजा उठा सकते हैं। अगर आप चाहें तो किराए पर साइकिल लेकर उसका लुत्फ भी उठा सकते हैं। जब आप कोडाई झील की सैर का आनंद ले रहे हैं तो उसके पास में मौजूद पार्क में आराम कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें-इस हिल स्टेशन पर मौजूद है 350 साल पुराना शिव मंदिर, यहां दिखेंगी हिमालय की खूबसूरत वादियां
कोकर्स वॉक में करें सैर (Coaker’s Walk)
कोडाइकनाल में रहते हुए आपको कोकर्स वॉक में सैर करने की प्लानिंग भी जरूर करनी चाहिए। यह एक बेहद ही शांत और खूबसूरत रास्ता है जो आपको घाटियों के अद्भुत दृश्य दिखाता है। आप सुबह या शाम के समय यहां पर सैर कर सकते हैं। जब आप यहां पर वॉक कर रहे हैं तो कुछ अच्छे नजारों को कैमरे में जरूर कैद करें। पाथवे के आखिर में, एक टेलीस्कोप हाउस है जिसका उपयोग आप आसपास की पहाड़ियों, घाटियों और झीलों के बेहतरीन नजारों को देखने के लिए कर सकते हैं।
डॉल्फिन नोज को करें एक्सप्लोर (Dolphin’s Nose)
साफ़ आसमान, ऊबड़-खाबड़ इलाका, गहरी घाटियां और जहां तक नज़र जाती है प्राकृतिक सुंदरता। अगर ये सभी चीज़ें आपको आकर्षक लगती हैं, तो डॉल्फिन नोज़ की सैर कोडाइकनाल में करने के लिए सबसे अच्छी चीज़ों में से एक है। यहां पर पहुंचने के लिए आपको 3 किलोमीटर की छोटी सी चढ़ाई करनी होती है। जैसा कि नाम से पता चलता है, डॉल्फिन की नाक के आकार की है, जो हिल स्टेशन के शानदार नज़ारे पेश करती है।
इसे जरूर पढ़ें- भुवनेश्वर की इन 6 ऐतिहासिक धरोहर वाली जगहों पर जरूर घूमने जाएं
सिल्वर कैस्केड फॉल्स में करें मस्ती (Silver Cascade Falls)
यह वाटरफॉल कोडाइकनाल के रास्ते में स्थित है, और यहां पर आपको अपना कुछ वक्त जरूर बिताना चाहिए। यहां पर पानी लगभग 180 फीट की ऊंचाई से नीचे गिरता है और इसलिए यहां पर खूबसूरती बस देखते ही बनती है। यहां पर आप पानी में कुछ मस्ती कर सकते हैं या फिर कुछ अच्छी फोटोज क्लिक कर सकते हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- wikipedia
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों