टीचर्स डे पर बच्चों को लेकर जाएं ट्रिप पर, दिल्ली-NCR की ये 5 जगहें हैं बेस्ट

दिल्ली एनसीआर में ऐसी कई शानदार जगहें हैं जहां टीचर्स डे पर घूमने का आनंद लिया जा सकता है। यहां सुंदर नजारों के साथ-साथ घंटो समय बिताने का मौका मिलेगा। 

 

teachers day trip with school students in delhi ncr

टीचर्स डे खास इसलिए होता है क्योंकि इस दिन शिक्षकों को उनकी मेहनत और समर्पण के लिए सम्मानित किया जाता है। हर साल 5 सितंबर को यह मनाया जाता है। इस दिन का टीचर्स के साथ-साथ बच्चों को भी बेसब्री से इंतजार रहता है। क्योंकि वह इस दिन अपनी पसंदीदा शिक्षकों को तोहफा और कार्ड देते हैं। लेकिन अगर आप इस दिन को और भी ज्यादा खास बनाना चाहते हैं, तो कहीं घूमने का प्लान बना सकते हैं।

स्कूल, टीचर्स और बच्चों के लिए एक अच्छा ट्रिप प्लान कर सकता है। इससे न केवल टीचर्स बल्कि बच्चे भी खुश हो जाएंगे। आज के इस आर्टिकल में आपको दिल्ली-एनसीआर की कुछ फेमस जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप इस दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

हौज खास विलेज

Educational trips for students in Delhi

इस लिस्ट में सबसे पहला नाम हम हौज खास विलेज का लेंगे। क्योंकि यह दिल्ली-एनसीआर की सबसे सुंदर जगह में से एक है। यहां टीचर्स को आराम करने और सुंदर वातावरण का आनंद लेने का मौका मिलेगा, तो वहीं बच्चे इतिहास, कला और आधुनिकता का समझ पाएंगे। यहां आपको अच्छे कैफे और खाने-पीने के रेस्टोरेंट मिल जाएंगे। बच्चों के साथ यहां का ट्रिप प्लान करना एक अच्छा ऑप्शन होगा।

लोधी गार्डन

Educational trips for students in Delhi

अगर टीचर्स डे पर आप बच्चों के साथ कुछ समय सुकून के बिताना चाहते हैं, तो लोधी गार्डन भी बेस्ट जगह हो सकती है। क्योंकि यहां आप घंटों बैठकर बातें कर सकती हैं और आराम कर सकती हैं। बच्चों को भी यहां अच्छा स्पेस मिलेगा, इसलिए वह भी यहां खूब मस्ती कर पाएंगे। लोधी गार्डन दिल्ली के सबसे सुंदर और शांतिपूर्ण स्थानों में से एक है। । यहां की हरियाली और पुराने स्मारक इस जगह को सुंदर बनाते हैं।

इसे भी पढ़ें- Teacher Day 2024: शिक्षक दिवस पर बच्चों को पटना की इन शानदार जगहों पर घुमाने लेकर जाएं

कुतुब मीनार

qutub minar

अगर दिल्ली-एनसीआर में सुकून भरी जगह की बात हो रही है, तो इसमें कुतुब मीनार का नाम आएगा। यहां भी आपको बहुत बड़ा पार्क मिलेगा, जहां आराम किया जा सकता है। बच्चों को अपने शिक्षक के साथ दिल्ली के इतिहास और वास्तुकला के बारे में जानने का यह अच्छा अवसर होगा। तुब मीनार परिसर में कई अन्य ऐतिहासिक इमारतें भी हैं, जो देखने लायक हैं। यहां पर घूमने से बच्चों के लिए यह न केवल ऐतिहासिक यात्रा होगी, बल्कि यह उनके साथ कुछ अनमोल पल बिताने का भी अवसर होगा।

इसे भी पढ़ें- दिल्ली में बच्चों के साथ कहीं घूमने का बना रहे हैं प्लान, तो ध्यान रखें ये बातें

म्यूज़ियम ऑफ फोक एंड ट्राइबल आर्ट

garden

अगर आप बच्चों को कुछ नया सिखाना चाहते हैं, तो टीचर्स डे पर उन्हें गुरुग्राम में स्थित म्यूज़ियम ऑफ फोक एंड ट्राइबल आर्ट ले जा सकते हैं। यहां टीचर्स के साथ-साथ बच्चों को भी भारतीय जनजातीय कला और संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा। म्यूज़ियम में कई पुराने और अनोखे वस्त्र, आभूषण और कला की चीजें देखने को मिलेंगी। गुरुग्राम में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

नोएडा का चिल्ड्रन पार्क

teachrs day

कई तरह के झूले, स्लाइड्स और खेल की चीजों से भरा यह पार्क भले ही बच्चों के लिए खास होगा। लेकिन टीचर्स को भी यहां खाली समय बिताने का मौका मिलेगा। यहां सभी टीचर्स आपस में बैठकर घंटो बातचीत कर सकते हैं और हरे-भरे वातावरण का मजा उठा सकते हैं। पार्क की हरियाली और साफ-सुथरी हवा आपको ताजगी का अहसास करवाएगी। यह नोएडा में बच्चों के साथ घूमने के लिए अच्छी जगह है।

इन सभी जगहों के अलावा आप दिल्ली-एनसीआर में स्थित वन्यजीव अभ्यारण्य, इंडियन हैरिटेज स्कूल म्यूजियम, लोकल आर्ट एंड क्राफ्ट सेंटर, इंडिया गेट, साइबर हब और लेजर वैली पार्क जैसी जगहों पर भी बच्चों के साथ जा सकते हैं।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP