15 अगस्त पर गुरुग्राम की इन 3 जगहों पर जा सकते हैं घूमने, अच्छी आएंगी तस्वीरें

गुरुग्राम में कई बड़े मॉल और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स हैं, जो स्वतंत्रता दिवस पर खास डिस्काउंट और ऑफर्स देते हैं। साथ ही, मॉल्स में बच्चों के लिए कई मनोरंजन गतिविधियां और खेल भी आयोजित किए जाते हैं।

 

leisure valley park place to visit in gurugram on  august

गुरुग्राम में 15 अगस्त के अवसर पर कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होता है। इस दिन पूरा शहर तिरंगे के रंगों से भरा हुआ नजर आता है। इस दिन लगभग परिवार में हर किसी की छुट्टी होती है। इसलिए लोग इस दिन पूरे परिवार के साथ घूमने के लिए निकल जाते हैं। बच्चों को स्वतंत्रता दिवस परेड देखना अच्छा लगता है, इसलिए आपको इस दिन अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान बनाना चाहिए। गुरुग्राम में कुछ जगहें ऐसी हैं, जहां की डेकोरेशन इतनी ज्यादा सुंदर होती है कि वहां लोगों की फोटो खिचवाने के लिए भीड़ लगी रहती है।

लेजर वैली पार्क (Leisure Valley Park)

Leisure Valley Park

अगर आप बच्चों के साथ घूमने जा रहे हैं, तो लेजर वैली पार्क जा सकते हैं। इस पार्क में हरियाली, खुले मैदान, और सुंदर बाग-बगीचे हैं, जो इसे परिवार के साथ समय बिताने के लिए सबसे बेस्ट है। लेजर वैली पार्क में समय-समय पर विभिन्न सांस्कृतिक और मनोरंजन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है।

स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस, और अन्य प्रमुख अवसरों पर यहां विशेष कार्यक्रम आयोजित होते हैं। इसलिए आपको यह जगह 15 अगस्त के दिन बहुत पसंद आएगी। यहां बच्चों के लिए झूले, स्लाइड, और अन्य खेल उपकरण भी है, जो उनका अच्छा टाइमपास करवाएंगे। यहां फाउंटेन शो हर शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक आयोजित किया जाता है और लगभग 15 मिनट तक चलता है।

इसे भी पढ़ें- One Day Trip: एक दिन की ट्रिप में गुरुग्राम के आसपास में स्थित इन बेहतरीन जगहों को करें एक्सप्लोर

गुरुग्राम के फेमस मॉल्स

15 अगस्त के दिन गुरुग्राम के लगभग सभी मॉल्स अनोखे रूप में नजर आते हैं। मॉल्स की सजावट और माहौल फोटोग्राफी के लिए एकदम परफेक्ट होता है। यहां न केवल खरीदारी और मनोरंजन के ऑप्शन आपको मिलेगी, बल्कि पूरे परिवार के लिए खास कार्यक्रम भी होते हैं। यह गुरुग्राम में घूमने के लिए अच्छी जगह में से एक है।

सबसे खास बात यह है कि यहां देशभक्ति को लेकर खाने के आइटम्स, जैसे तिरंगे के रंग का केक, तिरंगा सैंडविच, और तिरंगा आइसक्रीम, का आनंद लिया जा सकता है। आप एंबिएंस मॉल (Ambience Mall), एमजीएफ मेट्रोपॉलिटन मॉल (MGF Metropolitan Mall), गैलेरिया मार्केट (Galleria Market) और एमबीआर सिटी (MBR City) जैसे मॉल्स में परिवार के साथ घूमने जा सकते हैं।

इसे भी पढे़ं- One day trip: एक दिन की ट्रिप में Delhi-NCR की इन बेहतरीन जगहों को एक्सप्लोर करें

साइबर हब (Cyber Hub)

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर यहां का नजारा सबसे ज्यादा सुंदर होता है। पुरे हब को तिरंगे के रंगों से सजाया जाता है, जिसमें झंडे, रिबन, और देशभक्ति के पोस्टर्स आपको देखने को मिलेंगे। यहां देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम, लाइव म्यूजिक बैंड्स, और डांस परफॉर्मेंस भी होती है। दिन और रात दोनों ही समय यहां जाना आपके लिए फायदेमंद होगा। इस जगह की सजावट और वातावरण 15 अगस्त के दिन फोटोग्राफी के लिए एक परफेक्ट स्पॉट बन जाता है। परिवार के साथ जाने के लिए यह जगह बेस्ट है, क्योंकि यहां का माहौल स्वतंत्रता दिवस के दिन बहुत ही सुरक्षित और सुकून भरा होता है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए गए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP