रामनवमी का पर्व इस साल 17 अप्रैल को मनाया जाने वाला है। लोग श्री राम के इस खास पर्व में जगह-जगह मंदिर दर्शन का प्लान बना रहे हैं। अगर आप अयोध्या जाने का प्लान बना रहे हैं, तो बता दें कि रामनवमी पर अयोध्या में भारी भीड़ होने वाली है।
प्रशासन द्वारा उम्मीद लगाई गई है कि श्री राम के दर्शन के लिए इस बार 10 लाख के करीब लोग आ सकते हैं। ऐसे में प्रशासन द्वारा लोगों से अपील की गई है कि लोग दर्शन के लिए रामनवमी के बाद आएं। अगर आप अयोध्या नहीं जा रहे हैं, तो हम आपके लिए एक ऐसा खास मंदिर लेकर आए हैं, जिसका श्री राम से गहरा नाता है।
View this post on Instagram
आज तक किसी भी मंदिर में श्री राम की मूर्ति बिना धनुष और बाण के नहीं रखी गई है। श्री राम को हमेशा धनुष और बाण के साथ ही पूजा गया है। लेकिन तमिलनाडु में श्री योग रामर मंदिर (Yoga Ramar Temple), ऐसा मंदिर है, जहां श्री राम बिना धनुष और बाण के हैं।
इतना ही नहीं है मंदिर में श्री राम बैठी हुई अवस्था में है। अगर आप श्री राम की मूर्ति या तस्वीर भी खरीदने जाएंगे, तो आप देखेंगे कि हर तस्वीर में श्री राम खड़े हैं। लेकिन इस मंदिर में श्री राम को सबसे शांत अवस्था में दिखाया गया है।
मंदिर में स्थित मूर्ति में श्री राम का दाहिना हाथ उनकी छाती पर है और उनकी आंखें बंद है। भगवान के एक तरफ लक्ष्मण धनुष और बाण के साथ खड़े हैं और दूसरी तरफ माता सीता हैं। ऐसा माना जाता है कि इसी मंदिर में श्री राम ने ऋषि शुक और अलवर को दर्शन दिए थे। यह भारत में श्री राम के सबसे फेमस मंदिरों में से एक है।
इसे भी पढ़ें- तमिलनाडु में स्थित है भगवान राम के सबसे खास मंदिर, परिवार के साथ जाएं दर्शन करने
मंदिर सुबह 6 बजे से शाम 7:30 बजे तक खुला रहता है। यह मंदिर लगभग 8 एकड़ में फैला हुआ है। तमिलनाडु में यह श्री राम का सबसे बड़ा मंदिर है।
इसे भी पढ़ें- Ram Navami: रामनवमी पर अयोध्या के अलावा इन जगहों पर करें श्रीराम के दर्शन, बजट में हो जाएगा ट्रिप पूरा
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।
Image Credit- Freepik, lakhsmanl_insta
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।