पनीर से लेकर भिंडी तक को अगर आप अच्छे से स्टोर करेंगी तो ये लंबे समय तक खराब नहीं होंगे। वहीं, अगर आप खाना बनाते समय कुछ आसान से ट्रिक को अपनाएंगी तो खाना ज्यादा टेस्टी बनेगा। लेकिन हमारी समस्या यह होती है कि हमें इन ट्रिक्स के बारे में पता नहीं होता है। हमें पता नहीं होता है कि क्या करें और कैसे करें। लेकिन अब आपकी समस्या का समाधान करने के लिए हम आपके लिए लेकर आए है कुछ ऐसे ही किचन ट्रिक्स जिन्हें अपनाकर आप खाने पीने वाले सामान को खराब होने से बचा सकती है और साथ ही टेस्टी रेसिपीज भी बना सकती हैं। तो आइए जानें ऐसी ही कुछ जरूरी बातें, जो आपके किचन से जुड़ी है और आपके काम को आसान करने में मददगार होगी।
इसे जरूर पढ़ें: जानिए अंडों को फ्रिज में रखना सही है या गलत
पनीर को ज्यादा दिनों तक फ्रेश रखने के लिए इसे प्लास्टिक बैग में लपेट कर रखें, इससे पनीर का टेस्ट को खराब नहीं होगा। इसके लिए पनीर को प्लास्टिक बैग में लपेट पर फ्रिज में रखें। लेकिन ध्यान रखें कि इसे न ज्यादा टाइट बंद करें और न ही ज्यादा ढीला। पनीर को प्लास्टिक के अलावा एल्यूमीनियम फॉइल पेपर में भी लपेट सकती हैं। पनीर को लंबे समय तक ताजा बनाए रखने के लिए कोशिश करें कि जब भी आप इसे खोलें तो फिर से बंद करने के लिए नए फॉइल में ही लपेटें। इसके साथ ही, अगर फ्रिज में पनीर रख रही हैं, तो ध्यान रहे कि पनीर फ्रिज के नीचे वाले भाग में ही रखें। पनीर को फ्रिजर में रखने से उसकी नरमी खत्म हो जाती है।
परफेक्ट नूडल्स बनाने के लिए नूडल्स तैयार करते समय उन्हें अच्छी तरह से उबालें और जब नूडल्स उबल जाए तो इसमें तुरंत ठंडे पानी में मिलाए। नूडल्स को उबालते हुए उसमें नमक और तेल डालें। इससे नूडल्स आपस में चिपकेंगे नहीं और ज्यादा टेस्टी बनेंगे।
यह विडियो भी देखें
अगर आप मटन खाना पसंद करती हैं, लेकिन जब भी मटन बनाती है तो यह अच्छे से गल नहीं पाता तो ऐसे में मटन को अच्छे से गलाने और नरम बनाने के लिए उसमें मैश किया हुआ कच्चा पपीता मिलाएं। मटन ज्यादा टेस्टी बनेगा और नरम भी।
अगर आप सूजी का हलवा बना रही हैं तो तो बस आधा टेबल स्पून बेसन उसमें मिलाएं। इससे सूजी का हलवे का स्वाद बढ़ जाएगा और इसका रंग भी खिलकर आएगा।
टेस्टी आलू के पराठे बनाने के लिए पराठों में भरावन वाले आलू को मैश करके डालने की जगह कद्दूकस करके डालें और पराठों को हमेशा घी की जगह बटर से सेकें। ऐसा करने से पराठे ज्यादा टेस्टी बनेंगे।
क्रिस्पी और टेस्टी पकौड़े बनाने के लिए पकौड़ों के घोल में एक चुटकी अरारोट या गर्म तेल मिलाएं। इससे पकौड़े ज्यादा कूरकूरे बनेगे। साथ ही पकौड़ों को सर्व करते वक्त इनके ऊपर चाट मसाला छिड़कें, इससे पकौड़े ज्यादा टेस्टी लगेंगे।
परफेक्ट इडली के लिए इसके घोल में एक कप नारियल पानी में दो ब्रेड और एक टेबल स्पून चीनी डालकर इसे ब्लेंड करें। इडली ज्यादा टेस्टी बनेगी।
इसे जरूर पढ़ें: झटपट बनाएं यह स्वादिष्ट और क्रिस्पी आटा डोसा
Photo courtesy- (Going Cavewoman, Archana's Kitchen, Your Food Fantasy, Archana's Kitchen)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।